शिवसेना पंजाब के मध्य प्रदेश प्रभारी मनोज टाक से NIT की खास बातचीत | New India Times

अविनाश द्विवेदी/पवन सोनी, भिंड (मप्र), NIT;

शिवसेना पंजाब के मध्य प्रदेश प्रभारी मनोज टाक से NIT की खास बातचीत | New India Times

शिवसेना पंजाब के मध्य प्रदेश प्रभारी मनोज सिंह टाक से 2018 के चुनाव को लेकर बात चीत में उन्होंने बताया कि इस चुनाव में बड़े बड़े नेताओं की भविष्यवाणी गलत साबित हो सकती हैं। यहां चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी, समाजवादी जैसी पार्टिया आती थीं लेकिन अब इनके बीच में अपने शिवसेना पंजाब पार्टी के अपने नये युवा नेताओं के साथ मैदान में आ रही है। इतना यो तय है कि जितने युवा नेता होते हैं उनका असर चुनाव में देखने को मिल जाता है और हार जीत हर पार्टी की उन पर ही निर्भर रहती है। हमारी पार्टी उन युवाओं को लेकर आ रही है जिनको किसी ने नेता समझा नहीं और आज ये नेता इस चुनाव में समस्त पार्टियों के चुनावी गणित को बदल देंगे।
युवाओं की सोच के आधार पर हमारी पार्टी काम कर रही है। हमारे युवा सभी पार्टियों की करतूतों को जानते हैं, उन्हें विकास ओर उनके अनुसार चलने वाले नेता चाहिए जिससे शहर में विकास हो सके और उनकी सुनी जा सके। आइये हम उन युवा नेताओं को और आप सबको मौका दे रहे हैं, पूरे मध्य प्रदेश में चुनाव में आने का। आइये हम आपको आगे बढ़ने का मौका दे रहे हैं। कोई समझे या ना समझे, आपको हम समझेंगे। इतना ही नहीं मनोज टाक का यह भी कहना है कि चुनाव के समय वह पूरे मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, हर जिले में जाएंगे और वहां के युवा नेताओं की मदद भी करेंगे जो शिवसेना पंजाब पार्टी में जुड़ेंगे और उनका हौसला भी बुलंद करेंगे। हालांकि अभी कुछ ही दिनों में शिवसेना के जिला अध्यक्ष घोषित हो चुके हैं लेकिन कुछ समय में पूरे मध्यप्रदेश में हर जिले में शिवसेना पंजाब पार्टी का नारा गूंजता हुआ सुनाई देगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading