कासिम खलील, बुलढाणा(महाराष्ट्र), NIT; महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर बुलढाणा ज़िले के सिंदखेड राजा के पुलिस थाने में भावना आहत करने के आरोप में छावा संघटन की शिकायत पर आज 16 जनवरी को गुन्हा दर्ज किया गया है। विगत दिनों पुणे में साहित्यिक गडकरी का पुतला गिरा दिया गया था, इसी बात को ले कर महाराष्ट्र के राजकरण में उबाल देखने को मिला। इसी मुद्दे को लेकर मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी अपना बयान दिया जिसमें उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज के प्रति भद्दी और संभाजी महाराज की प्रतिमा को मलिन करने वाली बात कही थी। राज ठाकरे का यही बयान सोशल मीडिया के फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर वायरल हो रहा है। “संभाजी महाराज मुगलों से मिले हुए थे” राज ठाकरे के इस बयान को अपमानजनक बताते हुए अखिल भारतीय छावा संघटन के विदर्भ अध्यक्ष अमरदीप देशमुख ने आज सिंदखेड राजा पुलिस थाने में लिखित शिकायत दी जिसमें उन्होंने राज ठाकरे पर आरोप लगाया है कि, ठाकरे के इस बयान से “शिव” व “संभाजी” भक्तों की भावना आहत हुई है। इस शिकायत के बाद सिंदखेड राजा थाने में राज ठाकरे के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 505 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है।बता दें कि सिंदखेड राजा नगरी छत्रपति शिवाजी महाराज की माता माँ साहेब जिजाऊ की जन्मस्थली है और विगत 12 जनवरी को ही माँ जिजाऊ का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है। इसी सिंदखेड राजा में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे पर अपराध दर्ज होना बड़ा महत्व रखता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.