संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT;
पोदार जम्बो किड्स (पोदार इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर) के बच्चों ने कटोराताल ग्वालियर में दिनाँक 08/02/2018 को कर्तव्य रैली निकालकर लोगों को एकता, एकजुटता और सुखी जीवन के लिए सुरक्षित सड़कें एवं सतर्क ना
गरिक बनने की जागरूकता पैदा की।
रैली के मुख्य अतिथि श्री मुकेश नरोलिया (निरीक्षक) पुलिस, अग्निशमन सेवा मालनपुर ने भी रैली में भाग लिया एवं बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किये। रैली में भाग लिए बच्चों ने यह सीखा कि सेवा, दृणता एवं समर्पण जीवन में बहुमूल्य भूमिका निभाते हैं। इस मौके पर पोदार जम्बो किड्स का समस्त स्टाफ एवं प्रधानअध्यापिका श्रीमती हिमानी जैन मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.