पानी निकासी न होने से सडक पर बह रहा है गंदा पानी, लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने एवं बीमारियों के फैलने का बढ रहा है खतरा | New India Times

वी.के.त्रिवेदी, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT;

पानी निकासी न होने से सडक पर बह रहा है गंदा पानी, लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने एवं बीमारियों के फैलने का बढ रहा है खतरा | New India Timesजनपद लखीमपुर खीरी की तहसील गोला गोकर्णनाथ के ब्लॉक कुम्भी की ग्राम पंचायत गोला देहात की कालोनी अर्जुननगर के निवासी जल भराव की समस्या से काफी परेशान हैं। यह मामला गोला हाइडिल के पास मोहल्ले का है, जहाँ पर एक छोटा सा तालाब है, उसमें सारे मोहल्ले का गन्दा पानी भरता है। तालाब भरने बाद गंदा पानी नयी बाइपास की तरफ खाली पड़े प्लाट से होकर निकल जाता था लेकिन कुछ माह पहले उस प्लाट की नींव भर गई है, जिससे तालाब के पानी का निकास बंद हो गया, इस कारण मोहल्ले का गन्दा पानी उसी में भरता है। निकास न होने से वह तालाब भी सड़क तक भरने वाला हो गया है, इससे वहां पर रहने वाले लोग बहुत परेशान हैं। उनका कहना है अगर समय से इसका निवारण न हुआ तो कुछ दिनों बाद यह गन्दा पानी लोगों के घरों में भरने लगेगा।

पानी निकासी न होने से सडक पर बह रहा है गंदा पानी, लोगों के घरों में गंदा पानी घुसने एवं बीमारियों के फैलने का बढ रहा है खतरा | New India Times

मोहल्ले में रहने वाले सतीश जायसवाल, बृजकिशोर शाह, नन्दकिशोर शाह, विश्वनाथ शाह, दीपू शाह, बांके लाल जासवाल, शैलेन्द्र वर्मा, आशीष मिश्रा, शकील ,नफीस आदि लोगों ने बताया कि इसकी मौखिक व लिखित जानकारी गोला देहात प्रधान प्रतिनिधि को कई बार दी जा चुकी है लेकिन प्रधान प्रतिनिधि हर बार यही कहते हैं कि इस समस्या का निवारण करवा देगें। मोहल्ले वासी इस बात से ज्यादा परेशान हैं कि कुछ समय बाद गर्मियों में इस गन्दे पानी से दुर्गंध आएगी जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading