मारपीट में घायल युवक की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने एसपी आफिस और सडक पर लाश कर की हत्यारों की शीध्र गिरफ्तारी की मांग | New India Times

सूरज कुमार/रोहित रजक, झांसी (यूपी), NIT;

झांसी जिला में पिछले दिनों सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में हुई मारपीट का मामला बढ़ता जा रहा है। मारपीट में घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिससे आक्रोशित लोगों ने शव को लेकर पहले झांसी एसएसपी कार्यालय और फिर चित्रा चौराहे से बीकेडी की ओर जाने वाले मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। इसके बाद प्रर्दशन करते हुए हमलावरों के खिलाफ हत्या का मुकद्मा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई। इसकी जानकारी होने पर सीपरी बाजार थाना, कोतवाली पुलिस और नवाबाद थाने की पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे गये। उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास शुरु कर दिया।

मारपीट में घायल युवक की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने एसपी आफिस और सडक पर लाश कर की हत्यारों की शीध्र गिरफ्तारी की मांग | New India Times

मालूम हो कि पिछले दिनों सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला ग्वालटोली में रहने वाले एक युवक राजकुमार का कूड़ा उठाने को लेकर कुछ लोगों से झगड़ा हो गया था। इस पर विपक्षियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में ग्वालियर ले जाया गया था। पुलिस ने सूचना मिलने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया था। उधर ग्वालियर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन उसके शव को झांसी ले आए और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना था कि मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। घटना के बारे में सीओ सिटी जितेन्द्र सिंह परिहार ने बताया की पूर्व में ही रिपोर्ट दर्ज की गई है। घायल युवक की मौत के बाद अन्य धाराएं बढ़ाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

परिजन यहां से शव लेकर चित्रा चौराहे से बीकेडी मार्ग पर पहुंच गए और वहां शव रखकर जाम लगा दिया। इससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। परिजनों का कहना था कि जब तक मामले में धारा 302 नहीं लगाई जाएगी, वह शव नहीं उठाएंगे, साथ ही आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की जा रही थी। जाम लगे होने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाए जाने के प्रयास किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading