दयाशंकर पांडे, इलाहाबाद (यूपी), NIT;
इलाहाबाद जिले के परेड ग्राउण्ड में आज
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी ने 2643 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया।
भारतीय जनता पार्टी लीडर व केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इलाहाबाद को सड़कों के माध्यम से कई तोहफा दिया। इलाहाबाद से हडिया तक जाने वाली रोड वाया हनुमानगंज फोरलेन बनने का काम चालू है। हडिया से औराई तक इन्होंने सिक्स लेन बनाने का शिलान्यास किया जिसकी लंबाई 53 किलोमीटर है जिस को बनने में 1813 करोड़ रुपए की लागत लगेगी। पूरा मुक्ति से कौड़िहार जिसकी लंबाई 15 किलोमीटर है इस पर फोरलेन का काम चलेगा जिसकी लागत 830 करोड़ रुपए आएगी। नितिन गडकरी जी ने अपने भाषण के माध्यम से इलाहाबाद वासियों को गंगा से लेकर सड़क तक की ढेर सारी सडकें बनाने की योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से यह भी कहा कि जैसे यमुना ब्रिज बना है उसी रूप में शास्त्री ब्रिज के बगल एक नए सेतु का निर्माण जल्दी किया जाएगा जो इलाहाबाद और वाराणसी मार्ग को जोड़ेगा।
शिलान्यास समारोह में उपस्थित श्यामाचरण गुप्ता ने इलाहाबाद में स्थित सरकारी अस्पतालों में कम डॉक्टरों की उपस्थिति या कम डॉक्टरों का होना एक चिंता का विषय बताया। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह को अवगत कराया कि डॉक्टरों की कम संख्या को पूरा किया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित भदोही के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त जी ने अपने भाषण के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भदोही जिले में परमानेंट डेंगू सेतु बनाने के लिए प्रस्ताव रखा। माननीय केंद्रीय मंत्री जी ने 2019 में लगने वाला महाकुंभ को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए गंगा नदी में कई परिवारों को देने का वायदा किया। ऐसी बस देने के लिए उन्होंने बोला जो पानी और जमीन दोनों पर चलती है। उन्होंने इलाहाबाद वासियों को एक और वादा किया कि 2019 में लगने वाले महाकुंभ पर गंगा नदी में हम फ्लाइट को लैंड कराएंगे। यह सारे वायदे माननीय मंत्री जी का कितना सही निकलता है यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.