जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT;
पुलिस और कैदियों के बीच धूम्रपान को लेकर कोर्ट परिसर में जबर्दस्त हंगामा हुआ जिसे कंट्रोल करने के लिए सीजेएम को खुद मौके पर आना पडा।
मिली जानकारी के अनुसार कैदियों और पुलिस के बीच मंचा हंगामे का माहौल सोमवार सुबजिला अदालत में पेशी पर आए कुछ कैदियों तथा उनके परिजनों और पुलिस की बीच बना जब कोर्ट परिसर में बने बन्दीगृह में एक कैदी द्वारा धुम्रपान करते हुए पुलिस ने देख और उसे चपत लगा दी। इस घटनाक्रम के चलते अदालत परिसर में कुछ देर के लिए अफरातफरी फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई, इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर स्थिति पर नियंत्रण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला जेल में बंद कैदियों को पेशी पर कोर्ट लाया गया था, कैदियों को कोर्ट परिसर में स्थित बन्दीगृह में बंद कर रखा गया था। इसी दौरान किसी कैदी को एक पुलिसकर्मी ने बन्दीगृह के अंदर धूम्रपान करते पकड़ लिया और उस कैदी को चपत लगा दी जिसके बाद सभी कैदी भड़क उठे और हंगामा मचाने लगे, इस दौरान कैदियों से मिलने कोर्ट पहुंचे उनके परिजनों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलोच करना शुरू कर दी इस घटनाक्रम से पुरे अदालत परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। हंगामे की जानकारी लगते ही हरदा सीजेएम रतन कुमार वर्मा ने स्वयं मौके पर जाकर स्थिति पर काबू किया।
उल्लेखनीय है की सोमवार को गत वर्ष कलेक्टर निवास के सामने हुई एक सनसनीखेज़ हत्या के प्रकरण में जेल में बंद कैदियों तथा अन्य कैदियों को अदालत में पेशी पर लाया गया था इसी दौरान कैदियों ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता तथा मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। कैदियों ने सीजेएम वर्मा को जानकारी देते हुए बताया की पुलिसकर्मी कैदियों को बीड़ी सिगरेट और तंबाकू आदि उपलब्ध कराते है और जांच होने पर उनके साथ मारपीट करते है। इसके बाद सीजेएम वर्मा ने पुलिसकर्मियों को जमकर लताड़ लगाते हुए इस तरह की घटना पुनरावृति होने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए मामले को शांत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.