अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
आम आदमी पार्टी मप्र द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और मध्य प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के राज्यसभा में दिए गए पहले भाषण पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा है कि भाजपा अध्यक्ष देश के युवा बेरोजगारों का मजाक उड़ा रहे हैं, उनकी मेहनत का मजाक उड़ा रहे हैं। आज देश का पढ़ा-लिखा नौजवान नौकरी की उम्मीद में दिन गुजार रहा है और सत्ता के अहंकार में भाजपा अध्यक्ष को उसका दर्द दिखाई नहीं दे रहा है।
उन्होंने सोशल साइट ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा है, अमित शाह – पकोड़ा बेचना शर्मनाक नहीं। शाहजी शर्मनाक यह है कि कुछ को मिले जहाज बेचने का धंधा और करोड़ों युवाओं को मिले पकोड़ा बेचना। उन्होंने आगे लिखा है, यदि आप युवाओं को पकोड़े का ही रोजगार दे सकते हैं तो आप पकोड़ा बेचें, हम किसी और को सरकार में बैठाएंगे। गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद अमित शाह ने सोमवार (5 फरवरी) को संसद में अपना पहला भाषण दिया है।
इस भाषण पर टिप्पणी करते हुए आलोक अग्रवाल ने कहा कि भाजपा ने युवाओं को हर साल दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया था। इस वादे को सरकार पूरा नहीं कर पाई है और अब नौकरी के अभाव में बेरोजगार पढ़े-लिखे मेहनती युवक कुछ काम-धंधा कर रहे हैं, तो सरकार इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर दर्शा रही है। उन्होंने कहा कि यह निकम्मेपन की पराकाष्ठा है और अब इस सरकार को 2019 में बदलना ही होगा।
मध्य प्रदेश के राजनीतिक हालात पर आलोक अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में बेरोजगार सरकार की प्राथमिकता में कहीं नहीं हैं। सरकार जो भर्तियां निकालती है, उसमें भी बेरोजगारों को रोजगार देने का लक्ष्य कम होता है, बल्कि एक नए घोटाले को अंजाम देने की कोशिश ज्यादा होती है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सचेत और समझदार युवा जानते हैं कि उन्हें भाजपा सरकार को कैसे सबक सिखाना है और आगामी विधानसभा चुनावों में यह सामने आ जाएगा।
भाजपा अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस पर की गई टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि बीते 7 दशक में कांग्रेस की खामियों के कारण ही देश की जनता ने भाजपा को अभूतपूर्व जनमत दिया था, इसलिए अब कांग्रेस की गलतियों के पीछे छुपना भाजपा को महंगा पड़ेगा। आखिर कांग्रेस ने देश को जिस प्रकार से भ्रष्टाचार के दलदल में धकेला था, उसी को ठीक करने के लिए भाजपा को जनता ने कमान सौंपी थी, लेकिन पिछले चार साल में भाजपा ने महज जुबानी जुमलों को एक भी ऐसा काम नहीं किया है, जिसके लिए सच में देश की जनता इस पार्टी को धन्यवाद दे सके। चार साल का वक्त कम नहीं होता है, दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने जनता के जीवन को आसान बनाने के लिए कई फैसले लिए हैं, जिसका तुरंत असर दिखाई दिया है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने हर फैसले के सकारात्मक असर के लिए 2022 तो 2024 की तारीख देती है, जबकि आज लोगों की जिंदगी बेहाल है। मोदी सरकार को समझना चाहिए कि आज लोगों को जिंदगी मुश्किल में है, तो उन्हें पांच साल बाद के सपने न दिखाएं। तुरंत लोगों के फायदा हो, ऐसे नीतिगत फैसले लेना ही आज जरूरी और समझदारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.