सलमान चिश्ती, रायबरेली (यूपी), NIT;
रायबरेली जिला के खीरों कस्बे में सोमवार की सुबह करीब 10 बजे लकड़ी के ठेकेदार मुन्ना यादव, भगोती, पुती ने राजा मार्केट के पीछे राजकपूर के बाग में सफेदा के पेड़ काट रहे थे कि उसी दौरान सफेदा का पेड़ 11 हजार वोल्टेज लाइन पर जा गिरा जिससे 11 केबी लाइन के तीन पोल बीच से टूट गए जिससे खीरों, हरदी, कुसण्डी, खुष्टी , हरीपुर मिर्दाहा, देवगांव की बिजली सप्लाई ठप हो गई।
खीरों विद्युत उपकेंद्र से पूरे खीरों कस्बे में बिजली आपूर्ति की जाती है।बिजली गुल होने पर उपभोक्ता काफी देर तक बिजली आने का इंतजार करते रहे। बिजली ना आने पर विभागीय अफसरों के फोन खटखटाए गए तो पता चला कि खीरों कस्बे में राजा मार्केट में राज कपूर की बाग में ठेकेदारों द्वारा पेड़ काटने का सिलसिला चल रहा था उसी दौरान सफेदा का पेड़ 11 केबी लाइन पर जा गिरा और 11 केबी लाइन के तीन पोल बीच से टूट गए हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ा।
खीरों के जेई रामनाथ ने बताया पोल टूटने से आपूर्ति बाधित हुई है, नए पोल लगवाकर मंगलवार की शाम से बिजली सप्लाई चालू कर दी जायेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.