फ़िरोज़ खान
बारां (राजस्थान), NIT; गत 14 दिनों से देश की जनता भाजपा सरकार द्वारा उत्पन्न किए गए आर्थिक संकट से जूझ रही है। लोगों को अपने ही पैसे प्राप्त करने के लिए लंबी-लंबी कतारों में घंटो व दिनों तक खड़े रहना पड़ रहा है। सरकार के इस अदूरदर्शी व अपरिपक्व कदम ने देश के समस्त नागरिकों के समक्ष परेशानियां खड़ी कर दी है। जिला महासचिव कैलाश जैन ने बताया कि किसानों व ग्रामीण आबादी के ऊपर इस नोटबंदी का गहरा विपरीत प्रभाव पड़ा है। सम्पूर्ण व्यापार व उत्पादन ठप हो गया है, मजदूर बेरोजगार हैं, उनको मजदूरी नहीं मिल रही है तथा जनता की मेहनत से की गई बचत को सरकार द्वारा कालाधन करार दे दिया गया है। जनता की परेशानी को देखते हुए कांग्रेस द्वारा 24 नवम्बर को जनाक्रोश मार्च निकाले जाने को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रमोद भाया प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पानाचंद मेघवाल जिलाध्यक्ष की उपस्थिति में तैयारी बैठक आयोजित की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया ने कहा कि सरकार के इस असंवेदनशील निर्णय के परिणामस्वरूप अवसादग्रस्त होकर लोग मर रहे है, लोगों के पास दवाईयां व चिकित्सा तक के लिए पैसे नहीं है, गरीबों के पास नकद पैसा नहीं होने से भूखों मरने तक की नौबत आ गई है। खाद्य पदार्थो के खराब होने के साथ ही मंहगाई आसमान छू रही है। किसान खाद बीज के लिए भटक रहा है। इसके विरोध स्वरूप सरकार के उक्त निर्णय के संबंध में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार 24 नवम्बर को श्रीराम स्टेडियम, स्टेशन रोड़, बारां से प्रातः 11 बजे शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए ‘‘जनाक्रोश मार्च’’ निकाला जाएगा जिसमें जनता की समस्याओं के निदान के लिए सरकार के नाम जिला कलक्टर, बारां को कांग्रेसजनों द्वारा ज्ञापन सौंपा जाएगा।
कांग्रेस की आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, जिला पूर्व विधायक श्रीमती निर्मला सहरिया, डीसीसी उपाध्यक्ष जगदीश चैधरी गरडा, लोकसभा अध्यक्ष धर्मराज मेहरा, सेवादल जिलाध्यक्ष अशरफ देशवाली, एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष हंसराज मीणा बामली, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष इरफान अंसारी, शिक्षक प्रकोष्ठ के रामस्वरूप धारीवाल, घुमंतु प्रकोष्ठ के सुरेश भाण्ड, उप सभापति कमल राठौर, सेवादल जिला महिला संगठक संध्या जाडेजा, एसटी प्रकोष्ठ ब्लाॅक अध्यक्ष अंता हीरालाल मीणा, अटरू जगदीश बोहरा खुरी, किशन नागर पूर्व सरपंच बमूलियामाताजी, बनवारी मीणा माथना सहित सैकड़ों कांग्रेसजनों ने भाग लिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.