तीन दिन में असलहे जमा न हुए तो जारी किये जायें नोटिस;  लाइसेंसी शस्त्रों की समीक्षा बैठक संपन्न  | New India Times

मोहम्मद जाकिर, मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ), NIT; ​तीन दिन में असलहे जमा न हुए तो जारी किये जायें नोटिस;  लाइसेंसी शस्त्रों की समीक्षा बैठक संपन्न  | New India Timesमैनपुरी जनपद से जो भी शस्त्र लायसेन्स निर्गत हुए है वह सभी निर्वाचन की नामांकन प्रक्रिया से पूर्व प्रत्येक दशा में जमा होने हैं। जो शस्त्र लाइसेन्स धारक जनपद से बाहर हैं उन्हें 3 दिन में असलाह लेकर उपस्थित होने के नोटिस जारी किये जायें। जो शस्त्र लायसेन्स धारक शस्त्र प्रस्तुत/जमा न करें उनके शस्त्रों के निरस्तीकरण की रिपोर्ट थानाध्यक्ष उपलब्ध करायें। 18 जनवरी तक जो शस्त्र जमा नहीं करेगा या छूट के लिये आवेदन नहीं करेगा उसके शस्त्र लाइसेन्स निरस्त होगें। थानाध्यक्ष स्वयं प्रतिदिन टीम के साथ शस्त्र जमा कराने हेतु क्षेत्र में निकलें। सघन चेकिंग हो। कोई भी बिना नम्बर वाले वाहन सड़कर पर न दिखे। अवैध शस्त्रों की रिकवरी की जाये। जो लायसेन्स निरस्त हुए है उनके शस्त्र तत्काल जब्त किये जायें। क्षेत्र में पुलिस की हनक दिखे। कोई भी शरारती तत्व पुलिस की निगाह से न बचे। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर गैंगस्टर एनएसए की कार्यवाही की जाये।  उक्त निर्देश जिलाधिकारी चन्द्रपाल सिंह, पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने पुलिस लाईन में विधान सभा सामान्य निर्वाचन को शान्तिपूर्ण ,निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए की गयी कार्यवाही ,जमा कराये गये लाइसेन्सी शस्त्रों की समीक्षा के दौरान दिये। अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि थानाध्यक्षों द्वारा शस्त्र जमा कराने में रूचि नहीं ली जा रही है और न ही आर्म्स एक्ट में प्रभावी कार्यवाही हो रही है। अवैध असलाहों की रिकवरी की प्रगति भी सन्तोषजनक नहीं है। जो शस्त्र लाइसेन्स निरस्त हुए हैं उन्हें भी जब्त करने में लापरवाही हो रही है। थानाध्यक्ष कार्य प्रणाली सुधारें और नामांकन से पूर्व सभी असलाह जमा करायें। अभी थाना भोंगाव में 2118 के सापेक्ष मात्र 630 ,थाना बेवर में 2083 के सापेक्ष 955, थाना कोतवाली मैनपुरी में 7318 मेे से मात्र 2719, एलाउ में 1205 में से 418,  कुरावली में 1457 में से 488,  कुर्रा में 15398 में से 768 शस्त्र ही आज तक जमा हुए हैं।

 अधिकारी ने असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि थानाध्यक्ष कार्यशैली सुधारें और प्रभावी कार्यवाही करें, क्षेत्राधिकारी अपने अपने सर्किल में मानीटरिंग करें, क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हो रहा है। उन्होने कहा कि दिये गये निर्देशों ,आयेाग के आदेशो का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो इसे हल्के में न लिया जाये। उन्होने कहा कि जिन लायसेन्सो की जमा करने से छूट देनी है उनकी संयुक्त रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये। बैंक में डियूटी कैश का कार्य करने वाले ,पेटोल पम्प,आढ़तियों,व्यापारियो,गैेस एजेन्सियों पर कार्यरत गार्ड की स्क्रीनिंग कमेटी की संस्तुति पर शस्त्र जमा करने से छूट दी गयी है। उन्होने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की सुचिता को भंग करने वालो को भारी मुचलकों में पाबन्द किया जाये, जिस किसी भी व्यक्ति से मतदाताओ को डराने,धमकाने उन्हे प्रलोभन देकर किसी के पक्ष में मताधिकार कराने का अंदेशा हो उन्हें चिन्हित किया जाये । उप जिला अधिकारी, क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से संवेदनशील क्षेत्रों का भ्रमण करें जहां भी धार्मिक, राजनैतिक गतिरोध हो उसके निपटाया जाये आप सब आपस में समन्वय के साथ निष्पक्ष होकर कार्य करें किसी के दबाव में आकर कोई कार्यवाही न करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ए.के.श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी भोगांव, किशनी, घिरोर, करहल सन्दीप कुमार, अमित सिंह, मनोज सागर, राम चन्द्र, क्षेत्राधिकारी सदर करहल, भोगांव, कुरावली राजेश चौधरी, आत्म प्रकाश, राजपाल सिंह, शमशीर सिंह, आदि उपस्थित रहे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading