रायबरेली जिले में एक और बैंक ने गरीबों को लगाया चूना, खाता धारकों में मचा हडकंप | New India Times

सलमान चिश्ती, रायबरेली (यूपी), NIT;

रायबरेली जिले में एक और बैंक ने गरीबों को लगाया चूना, खाता धारकों में मचा हडकंप | New India Times

रायबरेली जिले की एक और काशी समृद्धि बैंक ने गरीबों को चूना लगाते हुए रफूचक्कर हो गई है।जिससे खाता धारकों में हडकंप मच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक गरीबों के मेहनत की गाढ़ी कमाई को लेकर बैंक फरार हो गयी है।मामले की जानकारी होने पर खाता धारकों में हड़कंप मच गया है। जब खाता धारकों को जानकारी हुई तो पता चला कि जिले की मुख्यालय बैंक में ही ताला लटक रहा है। मामला रायबरेली के गुरूबक्सगंज का है। जहाँ से दर्जनों लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर की है। एसपी ने बैंक की जांच स्थानीय पुलिस से कराने का आश्वाशन दिया है।

जानकारी के अनुसार जिले में प्राइवेट बैंकों की भरमार है और आये दिन एक न एक बैंक गरीबों की जेबो पर डाका डालकर फरार हो रही है। काफी दिनों से बरगद चौराहा स्थित काशी मशाले के नाम से प्रख्यात काशी समृद्धि प्रोडक्ट कम्पनी लोगों से प्रतिदिन 100, 200, 500 रुपया रोजाना जमा करवा रही थी। जिसमें लोगों का लाखों रुपया भी जमा हो चुका है। लगभग एक माह पूर्व एक दिन खाता धारकों को मुख्यालय पर ताला लटकता मिला, तो एक एक कर सभी को जानकारी होने पर हड़कंप मच गया। शहर क्षेत्र से सैकडों खाता धारकों का लाखों रुपया डूब चुका है। यही नहीं कम्पनी की एक ब्रांच गुरूबक्सगंज में मई 2016 में एक किराये के मकान में भी खोली गयी थी जिसमें सैकडों लोगों के पैसा जमा होने के बाद पिछले साल के अंत मे बैंक फरार हो गयी। खाता धारकों को दी गयी चेक भी बाउंस हो गयी है। इस ब्रांच से लगभग 40 लाख रूपये खाता धारकों ने हड़पने का आरोप लगाया है। फिल्हाल पुलिस जांच में जुटी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज का आश्वाशन दिया गया है। इस मौके पर पवन कुमार, जैनेंद्र, राम प्रसाद, कमलेश, अश्वनी, राकेश, जगदीश, विष्णु, विशाल, जगन्नाथ सहित कई दर्जन खाता धारक मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading