ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT;
स्थनिय इंजिनियरिंग की कोचिंग क्षेत्र में विगत काई वर्षो से यशस्वी रूप से कार्यरत प्रा नदीम खान एवं प्रा आलत्मश कुरेशी द्वारा संचालित “इंजिनियरिंग एकडमी” द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य चलाए जाते है इसी तराह गणतंत्र दिन के उपलक्ष्य मे देश के विर योद्धा एवं शहीदो को नमन करते हुए आज 29 जनवरी को भव्य रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया था जिस्मे इंजिनियरिंग एवं पॉलीटेक्निक के छात्रो ने बढ चढ कर हिस्सा लिया तथा करीब 40 विद्यार्थीयो ने रक्तदान कर गणतंत्र दिवस मानाया।
विद्यार्थियों में सामाजिक आपुलकी निर्माण हो तथा जरूरत मंद मरीजों को खून की कमी न हो इस उद्देश से शिबीर का आयोजन किया गया था आयोजित शिविर में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रा अल्तमस कुरेशी ने बताया विभिन्न सामाजिक कार्य करणे पर मन उत्साहित होता है तथा रक्त दान श्रेष्ठ दान है, हर व्यक्ती को रक्तदान करना चाहीए। खून की कमी की वजह से कई मरीज दम तोड देते हैं, मौजुदा हालात को देखते हुए हर व्यक्ति को रक्तदान करना आवश्यक है ताकि किसी की जान बच सके ऐसा मत मार्गदर्शनिय भाषण में प्रा. नदीम खान ने व्यक्त किया। आयोजित रक्तदान शिविर में प्रमुख उपस्थिती के रूप में शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के प्रा.डॉ सचिन गाडगे,अकोला ऑफिसर क्लब के व्यवस्थापक मो हाजी शेख, अटल महेश्वरी, ज्योति गवई, प्रा रिजवान आदि उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.