अविनाश द्विवेदी/पवन सोनी, भिंड (मप्र), NIT; शिवसेना पंजाब पार्टी की जिला प्रधान मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव-2018 के लिए पूरी तरह कमर कस ली है और अभी से मेहगांव विधान सभा क्षेत्र से हर गांव का दौरा करने शुरू कर दिया है। सौम्या शर्मा का कहना है कि वह पेशे से एक वकील हैं और हर गरीब और मजलूम की मदद करती हैं, पर उनको लगता है कि गरीब किसानों, महिलाओं, व्यापारियों और खासकर शिक्षा के क्षेत्र में पिछले कई सालों से कोई विकास नहीं हुआ है और गरीब किसान और मजदूरों का शोषण ही हुआ है पर अब मैं सौम्या शर्मा शिवसेना पंजाब पार्टी के बैनर तले हर समय गरीब और मजलूमों का साथ देती रहूंगी। मैं मेहगांव विधानसभा का चुनाव लड़ूंगी और जीत हासिल कर अपना सारा समय जनता के बीच उनकी सेवा में लगा दूंगी। पिछले 25 सालों में कई नेता आये और गए मगर किसी ने भी मेहगांव विधानसभा के लिए कोई काम करना जरूरी नही समझा मगर अब जनता को निराश नही होना पड़ेगा। शर्मा ने मोहनपुरा ,हशनपुरा, कतरोली मेहगांव ब्लॉक के गांव का दौरा किया और लोगों की समस्या को जाना तथा उनको हल करवाने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उनके साथ मुकेश ,पूरन सिंह ,विकास, ललित और पप्पू भी मैजूद थे उन्होंने सौम्या शर्मा को विश्वास दिलाया कि आपकी जीत पक्की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.