सलमान चिश्ती, रायबरेली (यूपी), NIT;
समाजवादी पार्टी के विधान सभा सलोन क्षेत्र से सपा विधायक आशा किशोर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर धरना देते हुए राज्यपाल को सम्बोधित 5 सूत्रीय ज्ञापन उप जिलाधिकारी श्रीराम सचान को सौंपा, जिसमें आलू की खरीद का वादा सरकार द्वारा सत्ता संभालते ही किया गया था लेकिन वादा खोखला साबित हुआ, जिससे किसान आलू को सड़कों पर फेंकने के लिए मजबूर हो गये हैं। उन्हें लागत दाम भी न मिलने पर कोल्ड स्टोर से निकासी नहीं हो रही है और नई उपज भी आ गई है।
2- धान की अच्छी उपज होने से किसानों के धान को बिचौलियों द्वारा खरीदा जा रहा है सरकारी खरीद बिचौलिए द्वारा कराई जा रही है और किसान को धान को औने-पौने दाम पर बेचना मजबूर हो गए है।
3. किसानों द्वारा खेती की सिंचाई के लिए अपने निजी नलकूप लगाए गए हैं समाजवादी सरकार में बिजली के सिंचाई के नलकूपों के लिए 800 से ₹1000 प्रति 10 हॉर्स पावर देना पड़ता था परंतु किसान विरोधी भाजपा सरकार द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा वृद्धि करके लगभग ₹2000 प्रति 10 हॉर्स पावर अर्थात दोगुना कर दिया गया है सरकार का यह निर्णय किसान विरोधी है।
4. रवि की फसल की बुवाई के समय उर्वरक नहीं मिला और ना ही उन्नतशील बीजों का प्रबंध किया गया। इस समय भी सिंचाई के समय उर्वरक नहीं मिल पा रहा है।
5. गन्ना किसानों को गन्ना मूल्य अभी तक नहीं मिल पाया है वर्ष 2017 का गन्ना पेराई के समय का लगभग ₹15000 बकाया है तथा वर्तमान वर्ष 2018 की पढ़ाई के समय का इस समय लगभग ₹2000 करोड़ रुपए बकाया हो गया है।
किसानों की उपरोक्त समस्याओं के समाधान की ओर उत्तर प्रदेश सरकार का रवैया उपेक्षापूर्ण है वास्तव में भाजपा सरकार विकास विरोधी होने के साथ किसान विरोधी सरकार है किसानों के आक्रोश के प्रति समाजवादी पार्टी उदासीन नहीं रह सकती हैं जिसके कारण आपका तथा प्रदेश सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए 27 जनवरी 2018 को जनपद रायबरेली के सलोन के हम हजारों किसान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सलोन के कार्यालय पर धरना पर बैठे हुए किसानों की समस्याओं पर चर्चा कि जिसमें निर्णय लिया गया कि उक्त समस्याओं की ओर आपका ध्यान आकर्षित करते हुए उप जिलाधिकारी के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर सपा की पूर्व विधायक आशा किशोर ,जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर यादव, वसीम खान, मोहम्मद गुफरान इलियास, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद सऊद,कुलदीप शुक्ला सहित सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.