सलमान चिश्ती; रायबरेली (यूपी), NIT; एनटीपीसी ऊंचाहार के जीवन ज्योति चिकित्सालय में श्वांस रोगियों के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन परियोजना के महाप्रबंधक प्रचालन व अनुरक्षण मलय मुखर्जी ने किया। शिविर में 69 श्वांस रोग संबंधी लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया। सभी रोगियों को भारतीय जन औषधि केंद्र की गुणवत्ता पूर्ण दवाएं निःशुल्क मुहैया कराई गयीं।
मुख्य चिकत्सा अधिकारी डॉ एम पी सिंह ने अथितियों का स्वागत करते हुए शिविर के आयोजन पर प्रकाश डाला तथा मरीजों को सुझाव दिया कि वे डाक्टरों द्वारा बताए गए परहेजों का अनुसरण करें तथा अगले महीने आयोजित होने वाले दूसरे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भरपूर लाभ उठायें। शिविर में पर डाक्टरों द्वारा सभी मरीजोंसे अपील की गयी कि वे अच्छे स्वास्थ्य के लिए धूम्रपान तथा तंबाकू सेवन से स्वयं तथा परिवार को बचाएं। इस अवसर पर एनटीपीसी के कई विभाग अध्यक्ष, कर्मचारी, प्रतिनिधि, चिकित्सालय के डाक्टर तथा बड़ी संख्या में आस पास के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.