फिर आंदोलन पर जायेंगे एसटी कर्मचारी, वेतन वृद्धि को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन | New India Times

मकसूद अली, मुंबई, NIT; ​फिर आंदोलन पर जायेंगे एसटी कर्मचारी, वेतन वृद्धि को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन | New India Timesएसटी कर्मचारी फिर हड़ताल पर जा सकते है। वेतन वृद्धि को लेकर लंबे समय से आंदोलन कर रहे राज्य परिवहन निगम के अधिकारियो को अब तक सरकार से कोई ठोस आश्वाशन प्राप्त नहीं हुआ है, जिस वजह से संभावना प्रबल है की एसटी कर्मचारी एक बार फिर हड़ताल पर चले जाएंगे। 

वेतनवृद्धि की मांग को लेकर कर्मचारियों के बीच काम करने वाले संगठनों ने एक समिति तैयार की है। इस समिति की शुक्रवार को मुंबई में एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में हड़ताल पर जाने का फैसला लिया जा सकता है।​फिर आंदोलन पर जायेंगे एसटी कर्मचारी, वेतन वृद्धि को लेकर लंबे समय से कर रहे आंदोलन | New India Timesबीते साल 17 से 20 अक्टूबर के दरमियान हुई हड़ताल के दौरान राज्य भर में इसका व्यापक असर देखा गया था। जिसके बाद सरकार द्वारा कर्मचारियों को वेतन वृद्धि का आश्वाशन दिया गया था, जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है। मुंबई उच्च न्यायालय में एसटी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के संबंध में एक जनहित याचिका भी दाखिल की गई है। इस याचिका पर आगामी 29 जनवरी को सुनवाई होगी।

मामला हाईकोर्ट पहुंचने के बाद अदालत के निर्देश के बाद एसटी कर्मचारियों की वेतन वृद्धि का प्रारूप तय करने के लिए हाईपावर कमेटी का गठन किया गया था। परिवहन सचिव की अध्यक्षता वाली इस समिति में मौजूदा वेतनमान में साढ़े पांच फीसदी बढोतरी की सिफारिश की है। जानकारी के मुताबिक आंदोलन समिति ने समिति द्वारा दी गई सिफारिश को नकार दिया था। संभावना है की एसटी कर्मचारी फिर से आंदोलन पर चले जाएं, लेकिन आंदोलन का समय तय करने से पहले अदालत में होने वाली सुनवाई का इंतज़ार किया जायेगा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading