मोहम्मद जाकिर, मैनपुरी ( उत्तर प्रदेश ), NIT;
थाना कोतवाली के करहल चौराहेरपर तेज रफ्तार डंपर ने पिता-पुत्र को रौंद दिया जिसमें पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौतो गई। घटना नगर के ही मेन करहल चौराहे की है गुस्साए परिजनो ने पुलिस व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सड़क पर शव रखकर उपद्रव किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:30 बजे थाना कोतवाली के मोहल्ला अग्रवाल नई बस्ती निवासी प्रोपर्टी डीलर शंकर लाल गुप्ता पुत्र महेश चंद्र गुप्ता अपने 10 बर्षीय बेटे के साथ करहल चौराहे पर किसी काम से आये थे। घर वापस जाने के लिए वह अपनी बाईक मोड़ ही रहे थे कि स्टेशन की तरफ से अनियंत्रित गति से आ रहे डंपर ने बाईक को रौंद दिया जिसमें शंकरलाल गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई और उनके पुत्र की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।जैसे ही घटना की सूचना मृतक के परिजनों को हुई तो परिजनों को हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई और गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर ही रखकर जमकर नारेबाजी की और डंपर में आग लगा दी। इस हादसे में डंपर काफी दूर तक बईक को रौंदता हुआ ले गया था जिससे हादसा बेहद दर्दनाक हो गया। हालांकि इस घटना में डंपर का ड्राइवर भाग जाने में सफल रहा।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने डंपर में लगी आग बुझाई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसलबल मौके पर पंहुच गया जिसके बाद स्थिति को काबू में किया गया। वहीं फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने किसी तरह डंपर में लगी आग को बुझाया है। पुलिस ने डंपर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.