जफर खान/ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT; अकोट नगर पालिका द्वारा विगत साल 2012-13 से लागू किए हुए अधिक माल मत्ता कर कम करने की मांग को लेकर आज 17 जनवरी को आकोट नगर पालिका. के मुख्याधिकारी गीता ठाकरे को ज्ञापन प्रहार जनशक्ती पक्ष के जिला अध्यक्ष तुषार पुंडकर के नेतृत्व मे सौंपा गया।किसी भी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं आकोट नगर परिषद की ओर से नहीं दि जा रही हैं। रस्ते, नालियां, स्ट्रीट लाईट बंद रहते हैं। व्यापारी लाईन में स्वच्छता गृह की व्यवस्था नहीं है, ऐसी परीस्थिती में टैक्स बढाना अनैतिक है। आकोट नगर पालिका की ओर से इससे पूर्व कि गई कर आकारणी गलत पद्धत से की गाई है जो सर्वेक्षण योग्य रीत से न होने का आरोप भी तुषार पुंडकर ने लगाया है। प्रहार ने किए हुए टैक्स बढोतरी के खिलाफ आवाहन को प्रतिसाद देते हुए शहर के मालमत्ता धारक बडी संख्या में नगरपालिका के प्रांगण में जमा हो गए थे। ज्ञापन देते समय प्रहार के सागर उकंडे, विशाल भगत, बंडू शिरसाट, बजरंग मिसळे के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित थे। परिस्थिती को देखते हुए आकोट पुलिस स्टेशन के थानेदार गजानन शेळके, एपीआई डी. एन.फड, पीएसआई शरद माळी, आशिष शिंदे ने कडक पुलीस बंदोबस्त रखा था।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.