पवन सोनी, भिंड ( मध्यप्रदेश ), NIT; नगर के राजीव गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित आनंद महोत्सव के दौरान एक छात्रा दिव्या शाक्य की आवाज पर झूमे मंत्री लाल सिंह आर्य, श्री आर्य ने गायन के बाद दौड़कर बच्ची को गोद में उठाकर दुलार किया, साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया ने भी गालों पर पप्पी लेकर दुलार किया। गायन के बीच में मंत्री लाल सिंह आर्य और कई दर्शकों ने दिव्या को 100 और 500-500 के नोट भी भेंट किए। नोटों से दिव्या का पूरा हाथ भर गया। दिव्या ने ‘एक बार तू आजा सांवरिया, राधा ये रो रो कहे गाया तो मंत्री लाल सिंह आर्य, विधायक नरेंद्र सिंह और कलेक्टर इलैया राजा टी, एसपी अनिल सिंह कुशवाह, सीईओ प्रवीण सिंह, एएसपी अमृत मीणा, एसडीएम संतोष तिवारी सहित स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शक आनंदित होकर झूमे उठे।
इस अवसर पर छात्र मयंक श्रीवास्तव की मिमिरकी ने समां बांध दियाइस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संजीव कांकर, प्रदेशनकार्यसमिति सदस्य अवधेश सिंह कुशवाह, जनपद अध्यक्ष सन्जू जाटव, युवा नेता कमल शर्मा, रामनरेश शर्मा, प्रवक्ता अर्पित मुद्गल,सीमा शर्मा, श्रीमती राजकुमारी जैन, नीतेश जैन सहित भारी संख्या में नगरवासी जिलेवासी मौजूद रहे ! इस अवसर पर जिले के लोग बड़ी संख्या में कपड़े आदि सामग्री बड़ी संख्या में लेकर आये यहाँ से गरीब और जरूरत मंद लोग कपडे, कंबल साडी, पेंट सर्ट, जैकेट आदि ले ले कर गए
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.