सलमान चिश्ती; रायबरेली*यूपी), NIT; एक ओर सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का ढिढोरा पीट रही है, दूसरी ओर किसानों के खून पसीने की कमाई से तैयार हो रही फसल को अवारा जानवर चट कर रहे हैं। हाड़कपाती भीषण ठण्ड में किसान अपने घरो से निकाल कर रात को खेतो मे पहरा दे रहे हैं और चार घण्टे रखवाली करने के बाद जब वो घर आ जाते है तो उसी बीच अवारा जानवर किसानो की फसल को साफ कर देते हैं।
सरकार ने किसानो की इस समस्या की ओर यदि ध्यान न दिया तो आने वाले समय में किसान भुखमरी के कगार पर पहुँच जाएंगे। नहरों में पानी नहीं है और बिजली के हाई लोवोल्टेज से किसानों की मोटरें जल रही हैं, जिससे किसानों को लाभ तो नहीं मिल रहा है, हां उसकी कमर खेती में टूटी जा रही है। ऐसे में किसान की आय दोगुनी होना कैसे सम्भव होगा? किसानों को अपनी फसल बचाने के लिए सरकार को बाड़ बनाने के लिए धन उपलब्ध कराना चाहिए, जिससे वह अपने खून-पसीने की कमाई से तैयार की गयी फसल को बचा सके।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.