एक शाम उर्दू अदब, अनवर जलालपुरी का नाम | New India Times

हाशिम अंसारी, लहरपुर/सीतापुर (यूपी), NIT; ​एक शाम उर्दू अदब, अनवर जलालपुरी का नाम | New India Timesसाहित्यिक संस्था दबिस्तान-ए-अदब के तहत मशहूर शायर अनवर जलालपुरी की याद में एक शाम अनवर जलालपुरी के नाम मोहल्ला शेखटोला में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राजेश्वर दयाल रस्तोगी ने की। मुख्य अतिथि के रुप में कोतवाली प्रभारी लहरपुर इंद्रजीत सिंह उपस्थित हुए अदबी महफिल में दो दर्जन शायरों और अदीबों ने अपने कलाम पेश किए। महफिल के संयोजक रियाज अहमद बबलू ने शायरों और मेहमानों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम के कन्वीनर जेड आर रहमानी ने हाजरीन का शुक्रिया अदा किया, संचालन उमर फारूकी ने किया।​एक शाम उर्दू अदब, अनवर जलालपुरी का नाम | New India Times“एक शाम अनवर जलालपुरी के नाम” कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि लहरपुर कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने महफिल में मौजूद हाजरीन को संबोधित करते हुए कहा कि अनवर जलालपुरी ने अपनी शायरी के माध्यम से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। उनकी शायरी हिंदू मुस्लिम एकता और आपसी भाईचारे को मजबूती प्रदान करती थी। कार्यक्रम संयोजक रियाज अहमद बबलू ने अनवर जलालपुरी को नजराने अकीदत पेश करते हुए कहा कि उनकी शायरी और शख्सियत नई नस्ल के शायरों की रहनुमाई करती है, जब तक उर्दू बाकी है अनवर जलालपुरी का नाम अमर रहेगा। अदबी महफिल के कन्वीनर जेड० आर० रहमानी एडवोकेट ने अनवर जलालपुरी को नजराने अकीदत पेश करते हुए कहा कि अनवर साहब की आवाज में जो शिरिनी खानगी थी वह किसी दूसरे नाजिम मुशायरा में नहीं मिलती इस मौके पर शायरों ने अपने आप कलाम पेश किए।

  • नाजिम मुशायरा के कई हैं यहां मगर,
  • वीरान हो गई निजामत तेरे बगैर।

                         (उमर फारूकी) ​

एक शाम उर्दू अदब, अनवर जलालपुरी का नाम | New India Times​अनवर जलालपुरी की याद में आयोजित इस महफिल में अंजुम बहराइची, अनवर बिश्वानि, इरशाद बेग, गौहर लहर पुरी, अलीम साहिल, डॉ अफजल बेग, मौलाना आमिर, साजिद लखीमपुर, इकबाल अकरम वारसी, मंजर लहरपुरी, सगीर भारती, मोबीन लहरपुरी, अतीक विश्वानि, एजाज अहमद, संतोष कुमार कश्यप, हसीन अंसारी, मिस्बाह उद्दीन अंसारी, जमील फरीदपूरी, आदि ने भी अपनी शायरी के द्वारा नजराने अकीदत और कलाम पेश किए। एक शाम अनवर जलालपुरी के नाम में लहरपुर ईदगाह के पेश इमाम कारी कुमैल, कारी नसीम, मौलाना डॉक्टर मुईज़, हरीश रस्तोगी गोलू, सलाहुद्दीन गौरी, इकरामउल हसन अंसारी, हाजी रईस अहमद, हाजी लईक अहमद, शाहनवाज, हरीश जसवाल, कारी मुख्तार, ताहिर अंसारी, डॉक्टर राशिद अली, मास्टर फुरकान अली, अंकित अवस्थी, निर्मल निगम, शकील अंसारी एडवोकेट, शफी कुरैशी, सैयद खालीद आदि बड़ी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading