सलमान चिश्ती, रायबरेली (यूपी), NIT; रायबरेली जिला के सलोन विकास क्षेत्र के ब्लाक सभागार में आयोजित शबरी संकल्प अभियान के प्रशिक्षण में सीडीपीओ अजीत वर्मा ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मौजूद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओ, प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी को शबरी संकल्प अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया।
अभियान के प्रथम दिवस कुल 88 प्रशिक्षार्थी ने भाग लिया। पूर्ति निरीक्षक पुनीत कुमार शर्मा ने बताया कि शासन के मंशानुरूप शबरी संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत कुपोषण की रोकथाम के लिये ग्राम स्तर पर निम्न सेवाओं को उपलब्ध कराना ही हमारा संकल्प है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के माध्यम से स्वास्थ, आईसीडीएस, पंचायती राज, ग्राम विकास तथा खाद्य विभाग से सम्बंधित योजनाओं को उपलब्ध कराकर गांव को कुपोषण मुक्त गांव बना सकते हैं।सीडीपीओ अजीत वर्मा ने बताया कि शबरी संकल्प अभियान का 6 दिवसीय प्रशिक्षण 6, 8, 10, 12, 13, 15 जनवरी को ब्लाक सभागार में आयोजित किया जायेगा। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओ, प्रधान, कोटेदार, एएनएम को 6 भागों में विभाजित किया गया है। इस मौके पर एडीओ पंचायत राम अभिलाख शुक्ल, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी रत्नाकर पाण्डेय, बीआरसी कदीर अहमद समेत कुल 88 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.