दयाशंकर पांडे, उन्नाव (यूपी), NIT; सूचना विभाग उन्नाव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अमर शहीद चंद्र शेखर आजाद की 112 वीं जयंती पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राजपाल उत्तर प्रदेश श्री राम नाइक जी एवं समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता करने वाले माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित जी द्वारा आज आजाद जन्म स्थली बदरका उन्नाव में शहीद ए चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उन्नाव के पावन भूमि पर बड़े-बड़े साहित्यकार ,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं कलम तलवार के धनी उन्नाव की भूमि को प्रणाम।
उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की सेना प्रदेश में इतनी बड़ी थी फिर भी उसका सामना कर चंद्र शेखर आजाद जैसे वीर सपूतों ने अंग्रेजों को चुनौती दी और स्वराज का बलिदान किया है। उन्होंने देश आजाद कराने का जो प्रयास ,चुनौती को स्वीकार कर स्वतंत्रता संग्राम में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। चंद्रशेखर जी के जीवन का लक्ष्य मात्र देश को स्वतंत्र कराना था। जिसके चलते काकोरी कांड हुआ। काकोरी कांड के पीछे ऐसी भावना पर विचार करना चाहिए। 1857 का स्वतंत्रता संग्राम को अंग्रेजों ने आंदोलन कहा, अंग्रेजों ने बगावत कहा लेकिन वह स्वतंत्रता संग्राम की ही एक कड़ी है। माननीय राज्यपाल ने कहा कि इतिहास बनाने वाले चंद्र शेखर अपने तरीके से देश को आजाद कराने में अहम भूमिका अदा की है।उन्होंने लोकमान्य तिलक का जिक्र करते हुए कहा स्वतंत्रता संग्राम में समाज को जागरुक करने में अहम भूमिका अदा की है। तिलक जी ने कहा था स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है, मैं इसे लेकर ही रहूंगा। हमें स्वराज प्राप्त होने से अनुभूति प्राप्त होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आने वाले 24 जनवरी 2018 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पूरे उल्लास के साथ मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश की गरिमा सभी को पता होनी चाहिए। हमें सार्वजनिक जीवन में क्या मतलब है यह स्वराज्य का सुराज्य में परिवर्तन करना है।इस अवसर पर माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री ह्रदय नारायण दिक्षित ने चंद्र शेखर आजाद एवं स्वतंत्रता संग्राम पर विस्तार से प्रकाश डाला।
जयंती समारोह के अवसर पर सांसद श्री हरि साक्षी महाराज जी , विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, पंकज गुप्ता, बृजेश रावत, बंबा लाल, एमएलसी राज बहादुर सिंह चंदेल सहित जनप्रतिनिधि गण एवं जिला अधिकारी रवि कुमार एनजी ,अपर जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ,नगर मजिस्ट्रेट रामप्रसाद सहित जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.