प्रधानमंत्री टेकनपुर पहुंचे और डीजीएसपी व आईजी-एसपी की सम्मेलन में लिया भाग, टेकनपुर के झील किनारे बने भवन में रूकेंगे प्रधानमंत्री, बीएसएफ अकादमी कर रहा है इस कांफ्रेंस की मेजबानी | New India Times

संदीप शुक्ला, ग्वालियर (मप्र), NIT; ​प्रधानमंत्री टेकनपुर पहुंचे और डीजीएसपी व आईजी-एसपी की सम्मेलन में लिया भाग, टेकनपुर के झील किनारे बने भवन में रूकेंगे प्रधानमंत्री, बीएसएफ अकादमी कर रहा है इस कांफ्रेंस की मेजबानी | New India Timesतीन दिवसीय ऑल ऑल इंडिया पुलिस डीजी/आईजी कॉन्फ्रेंस ग्वालियर से 32 किलोमीटर दूर टेकनपुर स्थित BSF अकादमी की मेजबानी में चल रहा है। यह कॉन्फ्रेंस शनिवार से शुरू हो गई है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इसमें शामिल हुए।। दो दिवसीय प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रुकने की व्यवस्था सुरक्षा भवन में की गई है। यह पैलेस सिंधिया राजवंश ने बनाया था छो अब बीएसएफ के पास है।

सन 1933 में जीवाजी राव सिंधिया ने एक फ्रांसीसी स्टाइल का पैलेस टेकनपुर स्थित एक झील के किनारे बनवाया था जिसको स्पेनिश वास्तुशिल्प टी. ए. रिच ने डिजाइन किया था। यह बिलकुल पुणे स्थित विलास पैलेस की तरह दिखता है। यह पैलेस जैसे एक क्रूज शिप समुद्र में चल रहा हो ऐसा प्रतीत होता है। यह अब बीएसएफ अकादमी का मुख्यालय है। यहां कमांडोज तैयार किए जाते हैं। इस पैलेस का नाम बीएसएफ ने “सुरक्षा भवन” रखा है और इसका एक हिस्सा लेक की ओर है। इसी सुरक्षा भवन में VVIP के ठहरने की पूरी व्यवस्थाएं हैं।​प्रधानमंत्री टेकनपुर पहुंचे और डीजीएसपी व आईजी-एसपी की सम्मेलन में लिया भाग, टेकनपुर के झील किनारे बने भवन में रूकेंगे प्रधानमंत्री, बीएसएफ अकादमी कर रहा है इस कांफ्रेंस की मेजबानी | New India Times

क्रूज पैलेस “सुरक्षा भवन” का इतिहास

लगभग पांच दशक पहले टेकनपुर में BSF अकादमी स्थापित की गई थी। झील के किनारे बने इस क्रूज पैलेस “सुरक्षा भवन” को सन 1965 में राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने BSF को सौंप दिया था। पैलेस से लगी हुई   लगभग 52 एकड़ जमीन को भी  BSF को दे दी गई थी और पैलेस के दूसरे हिस्से में कई एकड़ जमीन पर झील भी बनी हुई है। इस झील में नरवर के रास्ते में पड़ने वाले हरसी डैम से पानी आता है। सुरक्षा भवन 12500 वर्ग फीट में बना है, अब इसमें बीएसएफ अकादमी का मुख्यालय है।  BSF के हर कमांडो को टेकनपुर आकर अपना कोर्स पूरा करना अनिवार्य होता है।​​प्रधानमंत्री टेकनपुर पहुंचे और डीजीएसपी व आईजी-एसपी की सम्मेलन में लिया भाग, टेकनपुर के झील किनारे बने भवन में रूकेंगे प्रधानमंत्री, बीएसएफ अकादमी कर रहा है इस कांफ्रेंस की मेजबानी | New India Times

प्रधानमंत्री ने टेकनपुर पहुंच कर डीजी व आईजी-एसपी की सम्मेलन में लिया भाग

प्रधान मंत्री, श्री नरेन्द्र मोदी आज मध्य प्रदेश के टेकनपुर में बीएसएफ अकेडमी पहुंचे और पुलिस ममहानिदेशक और  पुलिस महानिरीक्षक के सम्मेलन में भाग लिया।
दिन के दौरान, सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतीकरण और उपयोगी चर्चाएं थीं।पिछले तीन वर्षों के दौरान किए गए निर्णयों की कार्यान्वयन स्थिति पर एक प्रस्तुति भी बनाई गई थी।

भोजन के दौरान, प्रधान मंत्री ने विशिष्ट सुरक्षा और पुलिस मामलों के चयन समूहों के साथ चर्चा पर ध्यान केंद्रित किया था। प्रधान मंत्री की बातचीत कुल नौ घंटे तक चली।

इससे पहले, आगमन पर, बीएसएफ अकादमी में पांच नए भवनों के उद्घाटन के लिए प्रधान मंत्री ने पट्टियों का अनावरण किया।
चर्चा कल भी जारी रहेगी। दिल्ली के लिए प्रस्थान करने से पहले, प्रधान मंत्री सम्मेलन को कल दोपहर को संबोधित करेंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading