शेरा मिश्रा/अविनाश द्विवेदी, विजयराघवगढ़-कटनी (मप्र), NIT; विजयराघवगढ़ में इन दिनों खुलेआम बिना नम्बर की गाड़ियां रोड पर दौड़ लगा रही हैं, जिसकी तरफ पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। इन बिना नंबर की गाडियों से धडल्ले के साथ अवैध रेत का परिवहन जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक कटनी के जाने माने भाजपा नेता की भी कई गाड़ियां बिना नंबर के चल रही हैं, जो सत्ता पक्ष का लाभ उठाते हुए शासन को ठेगा दिखा रहे हैं। बताया जाता है कि इसी नेता के वाहन ने कुछ दिन पूर्व विजयराघवगढ़ मे दिन दहाड़े एक पटवारी को परिवार के साथ साथ त्रिपाठी परिवार को कुचल दिया था जिसको सुरक्षित जिला प्रशासन व स्थानीय दबंग नेताओं निकाल लिया। उस घटना के बाद अब यही नेता खुलेआम रोडो पर अपने वाहन बिना नम्बर के चला रहे हैं। रेत कारोबार में लिप्त यह जनप्रतिनिधी विजयराघवगढ़ अवैध रूप से करोड़ों का व्यापार कर रहे हैं। भारी वाहन को जब नगर के युवाओं ने रोका तो ड्राइवर ने बडे ही हर्ष से बताया की यह पायल जी की गाड़ी है। अब प्रश्न यह उठता है कि जिला प्रशासन इस ओर से क्यों आँख बंद किए हुए है? आखिर वाहन मालिकों को बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को दौड़ाने की छूट कयों दी जा रही है? बताया जाता है कि बिना नंबर की गाडी से दुर्घटना होने पर उसे आसानी से बचा लिया जाता है और अज्ञात वाहन दुर्घटना का केस बना मामले को रफा दफा करन दिया जाता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.