सूरज कुमार/ रोहित रजक, झांसी (यूपी), NIT;
झाँसी नगर में अब इंतजार की घड़ी ख़त्म हुई। इस बार मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड 2018 मई की जगह फरवरी महीने में आयोजित होगा। सोसायटी की प्रेसवार्ता में मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड 2018 ओड़िशान की तारीख फ़ाइनल हुई। बुंदेलखंड झाँसी में एस.के. अकाडेमी ऑफ़ आर्ट सोसायटी द्वारा हर इस वर्ष भी “ब्राइडलस ड्रीम पजेंट्स मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड 2018 इंडियन टेलेंट ” कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम की जानकारी सोसायटी के डायरेक्टर मि.समीर खान जी ने आज इलाइट स्थित होटल कुंवर पैलेस में एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया। यह कार्यक्रम हमारी एस.के.अकेडमी ऑफ़ आर्ट सोसायटी पिछले 3 वर्षो से करती आई है, इस कार्यक्रम में 5 से 60 साल तक के नए व पुराने कलाकार भाग ले सकते हैं।ओड़िसों दिनांक रविवार 07 फरवरी 2018 समय 09:00 से शाम 03:00 बजे तक स्थान इलाइट चौराहे मनुबिहार कालोनी वाली गली में होटल कुँवर पैलेस में होगा। इस ऑडिशन में प्रतिभागी व डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, मॉडलिंग, कैटेगिरी में भाग ले सकते हैं, जिसमें जूनियर उम्र 5 से 14 व सीनियर 15 से 60 वर्ष तक भाग ले सकते हैं। इस शो में कैटेगिरी में 3 विनर निकाले जायेंगे जिन्हें फिल्म स्टार द्वारा पुरस्कार व सर पर ताज पहनकर मिस्टर एंड मिस बुंदेलखंड के खिताब से नवाजा जायेगा तथा विनर को एस.के.फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म के साथ ट्रेनिंग देकर फिल्म स्टार राहुल राय जी के साथ वाँलीवुड फिल्म में चांस दिया जायेगा।बुंदेलखंड 2016 ज्योति वर्मा, मिस बुंदेलखंड 2017 सिमरन कौर, अंजलि सिंह, शबाना खान, शगुफ्ता, एस.के. प्रोडक्शन कंट्रोलर दीपक कुशवाहा, बाल किशन कुशवाहा, साहू क्लब के अध्य राजेश साहू जी, अमित साहू, राज बधावन, संजय, इमरान, अंकित, मिथलेश गर्ग, रंजीत चबला, पवन दुबे, साहू क्लब के अध्यक्छ राजेश साहू जी, रामसिंह,आदि मौजूद रहे।
सूरज कुमार के साथ रोहित रजक झाँसी
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.