कटनी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात, विकास कार्यों के लिए 6 करोड 88 लाख रुपये निधि की हुई घोषणा | New India Times

शेरा मिश्रा/अविनाश द्विवेदी,कटनी (मप्र),NIT; ​कटनी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात, विकास कार्यों के लिए 6 करोड 88 लाख रुपये निधि की हुई घोषणा | New India Times कटनी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात मंगलवार को मिली। यह सौगात प्रदेश के वित्त एवं वाणिज्यकर व जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत मलैया ने दी है। उन्होंने अपने एक दिवसीय प्रवास में जहां जिला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के भवन का लोकार्पण किया, वहीं चार शाला भवनों का भूमिपूजन भी किया। इसके माध्यम से उन्होंने जिले को 6 करोड़ 88 लाख के विकास कार्य समर्पित किये, जो जिले के विकास में सहभागी बनेंगे। जिन शाला भवनों का प्रभारी मंत्री ने भूमिपूजन किया, उनमें 1 करोड़ की लागत के शाला भवन शासकीय हाई स्कूल सलैया फाटक, 1 करोड़ की लागत के ही शासकीय हाई स्कूल छपरा, 88 लाख की लागत के शासकीय हाई स्कूल भरतपुर और 1 करोड़ की लागत के शासकीय हाई स्कूल बखलेहटा शामिल हैं। जिनका निर्माण भी पीआईयू द्वारा कराया जायेगा।​कटनी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात, विकास कार्यों के लिए 6 करोड 88 लाख रुपये निधि की हुई घोषणा | New India Timesलोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्री शशांक श्रीवास्तव, प्रदेश के समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती पद्मा शुक्ला, जिला योजना समिति सदस्य श्री पीताम्बर टोपनानी भी मौजूद थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री मलैया ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को शीघ्र ही कम्प्यूटराईजेशन का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंनेकहा कि यदि यह कार्यालय रुरल फीडर से जुड़ा हो, तो अर्बन फीडर से जुड़वायें। ताकि कार्यालयीन समय में बिजली की समस्या ना हो, कार्य सुगमता से हो। साथ ही हर हाल में श्री मलैया ने 26जनवरी तक यह कार्य पूर्ण करके कार्यालय विधिवत् प्रारंभ कराने के निर्देश दिये।​कटनी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात, विकास कार्यों के लिए 6 करोड 88 लाख रुपये निधि की हुई घोषणा | New India Timesइतना ही नहीं वित्त मंत्री श्री मलैया ने आरटीओ कार्यालय के पहले पड़ने वाले टोल की समस्या को भी समझा। उन्होंने कहा कि विधायक श्री जायसवाल और महापौर श्री श्रीवास्तव ने उन्हें अवगत कराया है। उनसे मेरी बात हुई है। हम यह प्रयास करेंगे कि आरटीओ कार्यालय आने वाले नागरिकों के लिये टोल मुफ्त रखा जाये। साथ ही मैं कॉन्ट्रेक्टर से भी बात करने जा रहा हूं, कि हो सके तो टोल को थोड़ा और आंगे शिफ्ट कर लें। ताकि इस समस्या से निजात मिल सके। इसके लिये हम शीघ्र ही बेहतर प्रयास करेंगे।  प्रभारी मंत्री ने कहा कि 14 वर्षों में हमारी सरकार ने विकास के विभिन्न आयाम हासिल किये हैं। वो चाहे विद्युत के क्षेत्र में हों या सड़कों के क्षेत्र में। पहले सड़कों में चलने पर पैर गर्मी के दिनों धूल,तो बारिश के दिनों में कीचड़ से सने होते थे। गांव में शासकीय स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा की पहचान सने पैर, टूटी स्लेट, नंगे पांव और फटी फ्रांक से होती थी। हमारी सरकार ने जहां स्कूली बच्चों को दो जोड़ी ड्रेस, निशुल्क किताबें, अच्छी सड़कें और बच्ची बाहर पढ़ने जाये, तो साईकिल तक की व्यवस्था की है। प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है। जिसने विकास के मार्ग खोले हैं। 1947 से लेकर2003 तक जितने विद्यालय खुले होंगे, उससे ढाई गुना ज्यादा विद्यालय विगत 14 सालों में खुले हैं। प्रदेश की 313 विकासखण्डों के एक हजार से अधिक गांवों में जीएसटी के लिये समझाईश की गतिविधियां चलाई गई हैं। 70 साल की आजादी के बाद जीएसटी सबसे बड़ा टैक्स रिफॉर्म है।लोकार्पण कार्यक्रम में पीआईयू के ईई श्री एस के यादव ने आरटीओ भवन की तकनीकी जानकारी दी। वहीं स्कूलों के विषय में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस एन पाण्डे ने बताया। श्री यादव ने आरटीओ भवन की जानकारी देते हुये कहा कि आरटीओ भवन का निर्माण का क्षेत्रफल 3446.50 वर्ग मीटर है। 3 करोड़ की लागत से यह भवन बनाया गया है। इसमें भूतल और प्रथम तल हैं।  भूतल में लाईसेन्स रुम, एग्जामिनेशन हॉल, फोटो काउंटर, दो अधिकारी कक्ष, 6 फीस काउंटर तथा महिला व पुरुषों के लिये पृथक-पृथक प्रसाधन बनाये गये हैं। वहीं प्रथम तल में सर्वर रुम,आरटीओ कक्ष, स्टाफ लंच रुम, रिकॉर्ड हॉल एवं महिला व पुरुषों के लिये पृथक-पृथक प्रसाधन हैं। इसके अतिरिक्त पार्किंग शैड,फिटनिस कक्ष, गार्ड कक्ष और बाउंड्री वॉल के आंतरिक पहुंच मार्ग एवं बाह्य विद्युतिकरण का कार्य किया गया है।​कटनी जिले को करोड़ों रुपये की सौगात, विकास कार्यों के लिए 6 करोड 88 लाख रुपये निधि की हुई घोषणा | New India Timesकार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कटनी श्री कन्हैया तिवारी, पूर्व मंत्री श्रीमती अलका जैन, भूतपूर्व विधायक श्री सुकीर्ति जैन,कलेक्टर श्री विशेष गढ़पाले सहित गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे। 


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading