राजस्थान सरकार की शव यात्रा निकाल कर कांग्रेसियों ने की विरोध प्रदर्शन | New India Times

फ़िरोज़ खान

कोटा (राजस्थान), NIT; राजस्थान के कोटा शहर में कच्ची बस्ती की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रघुपण्डित के नेतृत्व में नगर विकास न्यास कोटा पर उग्र प्रदर्शन करते  हुए राजस्थान सरकार की शव यात्रा निकाली गई और पुतला दहन किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदर्शन की शुरुआत महावीर नगर घटोत्कच चौराहा से वाहन रैली रूप में शुरू होकर सीएडी चौराहा पहुंची,  वहाँ से नारे बजी करते हुऐ राजस्थान सरकार की शव यात्रा निकलते हुऐ यु आई टी कार्यलय गये। रैली का नेतृत्व रघु पण्डित,  विजय पंडित,  दीपक मीणा,  नितेश खण्डेलवाल, राजेश चौहान,  मुकुट लढ्ढा ने किया। सभी पदाधिकारी एवं कच्ची बस्ती के निवासियों ने राजस्थान सरकार से मांग की कि हर कच्ची बस्ती का नियमन हो,  नालियों का ढ़का जाए, राशन वितरण भ्रष्टाचार मुक्त हो,  हर कच्ची बस्ती में सामुदायिक भवन हो, गार्डन हो ताकि बस्ती के गरीब लोग स्वच्छ जीवन जी सकें।

राजस्थान सरकार की शव यात्रा निकाल कर कांग्रेसियों ने की विरोध प्रदर्शन | New India Timesसरकार का पुतला दहन किया दीपक मीणा व् विजय पंडित ने। सरकार को जमकर कोसा गयाऔऔर चेताया गया कि अगर सरकार कच्ची बस्तियों के विकास पर ध्यान नही देगी तो किसी भी अधिकारी को उनके कार्यलय में चैन से नही बेठने दिया जायेगा। प्रदेशाध्यक्ष रघु पण्डित के नेतृत्व में यु आई टी सचिव को ज्ञापन दिया गया और सरकार को चेताया की समय रहते जनता की तकलीफ को समझो नहीं तो सरकार को जनता आने वाले समय में खुद समझा देगी। प्रदर्शन में मुख्यरूप से नीतेश मीणा,  मुकुट लढ्ढा,  उर्मिला शर्मा, राजेश चौहान,  कौशल मीणा,  महेश मीणा,  डड़वाड़ा राकेश मीणा,  इरफान पठान, नीरज तिवारी,  मूलचंद स्वामी, मोहन सरादना,  प्रेम मेरोठा,  इमरान खान, रजनीश पारस,  शौकत अली,  डॉ महेश पारीक,  अशोक सिंह, रवि बना,  डीसी मेहरा,  चेतन सोलंकी,  अशोक मीणा,  महावीर केवट, श्याम सुमन,  गुडु भाई,  राजेंद्र शर्मा, जोधराज सिंह, गेन्दीलाल सुमन,  अरविन्द शर्मा,  डीपी मेरोठा,  सुदामा सिंह,  अनिरुद्र मीणा,  दुर्गाशंकर मेहरा, रमेश जोशी, मनीष चौहान,  विनोद गौतम, मोनू शर्मा,  राजेंद्र आर्य, रईस पठान, जगदीश मीणा,  गोरधन प्रजापति,  मनीष राजपूत,  श्याम गौतम,  मनीष गौतम,  कुलदीप गौतम,  जयंत गौतम,  देवेश गुप्ता, संजय यादव, बिहारी नेता,  डॉ श्री प्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading