जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; हरदा जिला के ग्राम उडा में कुल्हाड़ी मारकर की गई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में उपयोग की गई कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है।
विगत दिनों ग्राम उड़ा में रामाधार पिता रामकरण उम्र 45 साल निवासी ग्राम कुकड़ापानी उड़ा की सर में कुल्हाड़ी मारकर हत्या की गई लाश मिली थी। सूचना पर थाना हरदा में अपराध क्रमांक 30/17 धारा 302 पंजीकृतरकर पुलिस ने जांच के दौरान गुरूवार 12 जनवरी को हत्या के आरोप में संजू उर्फ़ संजय को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि दिनांक 10 जनवरी को आरोपी संजू उर्फ़ संजय ने मृतक रामाधार के रिश्तेदार के खले से तीन क्वार्टर शराब बिना बताए उठा ले गया था। जब मृतक के रिश्तेदारों द्वारा आरोपी से शराब के संबंध में पूछताछ की गई तो वह झगड़े पर आमदा हो गया और मृतक के रिश्तेदारों के साथ लड़ाई झगड़ा किया। उसी दिन रात करीब 9:00 बजे आरोपी समझौता करने के उद्देश्य से खेत में रह रहे मृतक के रिश्तेदार मांगीलाल के घर गया किंतु विवाद और बढ़ गया। इसके बाद आरोपी संजु उर्फ़ संजय पास के खेत में बने सुखलाल की टपरी पर गया और वहां रखी कुल्हाड़ी उठाकर ले आया, उसी समय मृतक रामाधार खेत से अपने घर गांव में जा रहा था कि रास्ते में आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर मारकर हत्या कर उसकी हत्या कर दी। आरोपी संजू को गुरुवार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तथा आरोपी के खून से सने कपड़े जप्त किए।आरोपी को न्यायालय पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जिला जेल हरदा भेज दिया गया। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पंकज त्यागी, वीपी सिंह, भूपेंद्र वाडिया अभिषेक साध, शांतिलाल, राकेश बोरासी का सराहनीय योगदान रहा जिससे पुलिस टीम ने कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ने में सफ़लता हासिल की।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.