बहराइच डीएम व एसपी ने एण्टी भू-माफिया बैठक में विभागों से मांगा भू-सम्पत्तियों का विवरण | New India Times

फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT; ​बहराइच डीएम व एसपी ने एण्टी भू-माफिया बैठक में विभागों से मांगा भू-सम्पत्तियों का विवरण | New India Timesबहराइच कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एण्टी भू-माफिया बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुपस्थिति पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी अजय दीप सिंह ने सम्बन्धित अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। बैठक में बताया गया कि भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों के समाधान हेतु 01 जनवरी से 31 मार्च 2018 तक विशेष अभियान चलाया जायेगा, जिसके लिए थानावार दो-दो टीमें गठित की जायेंगी। सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को जनपद के बड़े आबादी वाले ग्रामों का चयन कर इन टीमों के माध्यम से भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकारणों का समाधान मौके पर जाकर किया जायेगा। इसके लिए जिलाधिकारी ने तहसीलों को निर्देश दिये हैं कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार करायें ताकि अधिक से अधिक भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण किया जा सके। आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण कराकर लोड भी किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि विभाग की भू-सम्पत्तियों का विवरण एकत्र कर उपलब्ध करायें तथा रिसिया में एलआरपी की भूमि पर अवैध कब्जे को तत्काल रोका जाय। तहसील कैसरगंज के आदमपुर के पास विभाग की जो भूमि खेती के लिए लीज पर दी जाती है उसका विवरण भी उपलब्ध करायें। जिलाधिकारी ने एनएच के सड़कों के सम्पत्तियों का विवरण भी उपलब्ध करायें जाने का निर्देश दिया साथ ही गांव के रोडों के भूमि से सम्बन्धित सहमति पत्र व अन्य अभिलेखों का भी परीक्षण कर अवगत कराने का निर्देश दिया ताकि अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि तहसील नानपारा में लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध में यदि सहायक अभियन्ता राजेश कुमार चैबे उप जिलाधिकारी नानपारा से तीन दिन में सम्पर्क कर अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शासन को अवगत कराया जाय। बैठक के दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह को निर्देश दिये गये कि विद्यालयों के भूमि सम्पत्तियों का व्यौरा एकत्र करें और यदि कहीं पर अवैध कब्जे की शिकायत है तो तत्काल हटवाना सुनिश्चित करें। इसी प्रकार नगर विकास, वन व अन्य विभाग के सम्पत्तियों पर अवैध कब्जे के सम्बन्ध की गयी कार्यवाहियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर, मुख्य विकास अधिकारी राम चन्द्र, अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार राय, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, उप जिलाधिकारी सदर एसपी शुक्ल, नानपारा गौरांग राठी आईएएस, महसी डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज पंकज कुमार, तहसीलदार गण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading