ओवैस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT; नये साल की रात में युवाओं से माल लूटने के चक्कर में कुछ होटल एवं लाॅज मालिक आजकल बाहर से युवा लडकियों को ठेका से चुपचाप अवैध रूप से बुला कर युवाओं को आकर्षित करने का फन्डा करते हैँ। जिले में बाहर की लडकियों का आना जाना लगा रहता है, मगर अभी तक ये युवती और उनके स्थानीय दलाल राजनीतिक सरंक्षण के कारण पकड से बाहर है। आजकल सम्पन्न के साथ मिडिल क्लास परिवार के लडके भी इनके शौक की तर्ज पर लुट रहे हैं। कही तो बुकिंग भी हो जाती है। कुछ लॉज फार्म हाउस इनके अड्डे होते हैं, जिला भर इनकी चपेट में है। पुलिस अधीक्षक को नये वर्ष की आड में इन हराम की कमाई करने वालों के साथ ये राजनीतिक दलाल जो युवतियों के कमीशन के तर्ज पर जिस्म फरोशी करने मे सहायता करते हैं। इनपर गुप्त रूप से ध्यान रखकर ठोस कार्रवाई का प्रयास करना चाहिए।इस संदर्भ मे जिला पुलीस अधीक्षक से सम्पर्क करने पर कोई उत्तर नही दिया गया। होटलों एवं लॉज में पुलिस का गोपनीय तंत्र मजबूत रहे इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। ऐसे पुलिस स्टाप जो पकडने में सफल रहे उसे पुरस्कृत के साथ पदोन्नत करने का विचार करना चाहिए ताकि पुलिस के कर्मचारी एवं अधिकारी भी आपने मनोबल से इसे पकडने में अहम भूमिका अदा करे, क्योंकि चन्द वषोॅ से नये वर्ष की आड में शराब के साथ शबाब परोसने का चलन पैसे कमाने वालों के दिमाग की उपज है जिससे समाज का युवावएवं युवतियां आज गलत राह पर चल रहे हैं।
इस संदर्भ मे मालुमात मिलते ही कारवाई की जयेंगी। हमारे गुप्त अधिकारी शहर में विशेष रूप से सम्मिलित रहेंगे। शहर में देर रात तक नाकाबंदी, पेट्रोलिंग कारवाई जारी रहेंगी तथा दारू पीकर अवैध रूप से घुमने वालों पर कारवाई की जायेगी। शहर में किसी प्रकार की अनुचित घटना न हो पाए इस लिए हमारे अधिकारी तत्पर हैं: उमेश माने पाटील,उपविभागीय पुलिस अधिकारी
शहर में 42 पॉईंट्स पर नाकाबंदी रहेगी, हर वाहनों की सख्ती से जांच की जायेगी। शहर की यातायात में किसी प्रकार की बाधा ना आए इसका पूर्ण रूप से ख्याल रखा जायेगा। दारू पीकर चालक वाहन ना चलाएं इस ओर विशेष ध्यान दिया जायेगा। दोपहर 4 से शाम 8 तथा रात 10 बजे से दुसरे दिन 2 बजे तक शहर के मुख्य रस्तो पर विशेष नाका बंदी रहेगी:
विलास पाटील, पुलिस निरीक्षक, शहर यातायात विभाग
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.