जितेंद्र वर्मा, हरदा ( मध्यप्रदेश ), NIT; हरदा पुलिस द्वारा गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किरण मेडम जी के निर्देशन में यातायात सडक सुरक्षा सप्ताह के दौरान शासकीय औधौगिक प्रशिक्षण संस्था ( ITI ) हरदा में छात्र व छात्राओं को सिविललाइन पुलिस चौकी हरदा स्टाफ उनि सुलोचना गहलोद, सउनि विजय जाट , सउनि सुनिल कैथवास, प्रआर राय, आर तुषार द्वारा यातायात सम्बंधित ट्रैफिक नियमों व यातायात संकेतों की जानकारी दी गई।वाहन चलाते व रोड क्रास करते समय रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया साथ ही ट्रैफिक दुर्घटनाओं से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई व हेलमेट पहनने ओर ड्राइविंग लाइसेंस रखने की समझाइस दी गई। इस अवसर पर संस्था प्रमुख प्राचार्य के. एल जाटव जी व स्टाफ भी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.