अविनाश द्विवेदी, भिंड (मप्र), NIT; राठौर सभा भिंड दतिया की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन लहार रोड पर किया गया। बैठक की अध्यक्षता डॉ कालीचरण जी मेंहगाव ने की। बैठक में समस्त भिंड व दतिया जिले के राठौर बंधु उपस्थित हुए। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी समय में आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन तहसील मौ जिला भिंड में 13/05/18 को होना तय हुआ है। विवाह आयोजन समिति का गठन किया गया।
विवाह समिति अध्यक्ष रामस्वरूप जी राठौर, महामंत्री तेजपाल जी राठौर, कोषाध्यक्ष दयाराम जी राठौर को बनाया गया है।
बैठक में जिला संयोजक दतिया बचचू जी राठौर, जिला अध्यक्ष जमुना प्रसाद जी राठौर, दतिया पूरन जी राठौर, नरेंद्र राठौर, थरेट डॉ कुँअर सिंह राठौर,रामविलास राठौर, जिला अध्यक्ष श्याम सिंह राठौर जी भिंड, संतोष राठौर उपाध्यक्ष, गोहद सुनील राठौर, जगराम राठौर, गोहद पप्पू राठौर, जमुहा नगर अध्यक्ष मंजुलाल जी राठौर, रामनरेश राठौर, मिहोना महिला मंडल जिला अध्यक्ष श्रीमती बेबी राठौर जी भिंड, शिव सिंह जी राठौर, रामदत जी राठौर, गंगाचरन जी राठौर, तेजसिंह फौजी महिला मंडल महामंत्री सुधा राठोर आदि मौजूद रहे।
राय सिंह राठौर भिंड (युवा जिला मीडिया प्रभारी भिंड)
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.