अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT;
पुलिस पर वसूली के आरोप तो हमेशा से लगते रहे हैं पर सबूत के साथ शिकायत गाहे-ब-गाहे ही होते हैं। ऐसा ही एक मामला शाहपुरा के रोहित नगर में सामने आया है। पीड़ित परिवार ने सोमवार को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई कार्यवाही न होता देख सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया, जिसमें पुलिसकर्मी माफी मांगते हुए रुपए लौटाते नजर आया।वीडियो की जानकारी मिलते ही डीआइजी ने एएसआई को निलंबित करते हुए शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच की एएसपी रश्मि मिश्रा को सौंप दी है।मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा थाने के रोहित नगर निवासी अमन खान ने हबीबगंज थाने में पदस्थ एएसआई बहादुर सिंह पटेल, महिला सिपाही पूजा पांडे के खिलाफ शिकायत कर आरोप लगाया कि एएसआई व महिला सिपाही खुद को क्राइम ब्रांच का अफसर बताकर घर में अवैध हथियार रखे होने का बहाना बना कर उनके घर की तलाशी लेते हुये रविवार रात अलमारी में रखे 50 हजार रुपए निकलवा कर ले गए। घटना के तुरंत बाद ही दंपती ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, लेकिन सोमवार दोपहर तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। दोपहर बाद एएसआई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें शिकायतकर्ता के घर पर एएसआई माफी मांगते व रुपए लौटाते नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने की जानकारी मिलते ही डीआईजी ने शिकायत की जांच क्राइम ब्रांच की एएसपी रश्मि मिश्रा को सौंप दी।क्राइम ब्रांच की एएसपी रश्मि मिश्रा ने शिकायत की जांच करने के लिए दंपती व एएसआई बहादुर सिंह पटेल व महिला सिपाही पूजा पांडे का आमना सामना करवाया, जिसमें दंपती ने दोनों पुलिसकर्मियों को पहचान लिया। इसकी जानकारी एएसपी ने डीआईजी को दी। इसके बाद एएसआई को निलंबित करते हुए मामले की जांच हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह को सौंप दी गई है।Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.