बुलढाणा-ब्यूरो; बुलढाणा (महाराष्ट्र), NIT; अखिल भारतीय मराठी पत्रकार परिषद से संलग्न बुलडाणा जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष पद पर दैनिक लोकमत के चिखली तहसील प्रतिनिधि सुधीर चेके पाटिल की आज 25 डिसेंबर को निर्विरोध नियुक्ति की गई है।
बुलढाणा के पत्रकार भवन में आयोजित बैठक में ज़िले भर के पत्रकारों की उपस्थिति में मराठी पत्रकार परिषद के विश्वस्त एस.एम. देशमुख, किरण नाईक व अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा के आदेश पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र काले के मार्गदर्शन में ली गई। इस बैठक में सभी के एकमत से ये नियुक्ति की गई है।
सुधीर चेके पाटिल बुलढाणा जिला पत्रकार संघ के जिला कार्यध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। मराठी पत्रकार परिषद की घटना के अनुसार कार्यध्यक्ष ही अध्यक्ष बनता है.इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष पद की ज़िम्मेदारी पुर्व जिलाध्यक्ष व विद्यमान प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र काले ने सौंप दी है। पुष्प गुच्छ,शाल दे कर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का सत्कार किया गया.कार्यक्रम का प्रस्ताविक गजानन धांडे ने किया.उपस्थित पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष को शुभ कामनाए दी।इस बैठक में पत्रकार अजय बिलारी, चंद्रकांत बर्दे, अनिल म्हस्के, अरुण जैन,नितीन शिरसाट, लक्ष्मीकांत बगाडे,गजानन धांडे, सुधाकरअहेर, एडो. हरिदास उंबरकर, राजेश डिडोलकर, सुधिर देशमुख, भानुदास लकडे, सुनिल तिजारे, प्रेमकुमार राठोड, रणजितसिंग राजपूत, संजय जाधव, संदिप चव्हाण, प्रा.सुभाष लहाने, युवराज वाघ, संजय खेडेकर, गणेश सोनुने, वैभव मोहिते, दिनेश मुडे, संदिप वंत्रोले, वसिम शेख, कासिम शेख, अमर राऊत, सौ. सुषमा राऊत, मुशिर खान कोटकर, राजाभाऊ दवणे आदि मौजूद थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.