अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सफाई अभियान के नाम पर लाखों रूपये खर्च किये जा रहे हैं, लेकिन उसके वाबजूद कई इलाकों में गंदगी और कचरों का अंबार लगा हुआ है। भोपाल के वार्ड क्रमांक 41 जोन नम्बर 11 अहाता मनकशा मदर मेरी स्कूल के पीछे नाले का बुरा हाल है। वहां के रहवासियों का आरोप है कि लगभग 15 सालों से नाले की सफाई नहीं हुई है, जिससे मच्छर एवं बीमारियां फैल रही हैं। वहां के रहवासियों का आरोप है कि इसकी शिकायत वार्ड प्रभारी, ज़ोनल अधिकारी से भी कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। ना तो नाले की सफाई हुई और ना ही कोई निगम कर्मी या अघिकारी ने इस ओर ध्यान दिया।जब इस सम्बंध में NIT सांवददाता ने वार्ड पार्षद फहमीदा खान के मोबाइल नम्बर 9425839666 पर बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन कोई और उठा रहा था। उनका कहना था कि इस वार्ड में लगभग डेढ़ वर्ष से कोई सफाई दरोगा नहीं है। जैसे ही उनसे नाम पूछा गया तो फोन ही काट दिया गया। उसके बाद सांवददाता ने 6 बज कर 12 मिनट पर जोन प्रभारी राजेंद्र श्रीवास्तव के मोबाइल क्रामंक 9424499911 पर सम्पर्क कर उनका मत जानने का प्रयास किया तो महोदय ने फोन ही नही उठाया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.