अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT;
धुलिया शहर के भावानी ट्रेडर्स कंपनी में रविवार की बीती रात सवा बजे के बीच हथियारबंद डकैतों ने मैनेजर पर दो गोलियां चलाकर लॉकर में रखे करीब दस लाख रुपए नगद ले कर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वारदात के वक्त घटना स्थल पर मैनेजर, एक सहायक, कंपनी का मालिक और दो अन्य सो रहे थे।डकैतों ने पहले फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देकर तिज़ोरी का कमरा खुलवाया और उसमें मौजूद 10 लाख रुपये नकद लूट लिया, इस दौरान बदमाशों ने कंपनी के एक कर्मी से मारपीट कर उसे घयाल कर दिया जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एमआईंड़ीसी स्थित जी 42 में मूंगफली में से दाने निकालने की कंपनी है। शनिवार रात को नियमित समय पर कंपनी बंद की गई। रात साढ़े बारह बजे के दौरान चार अज्ञात नक़ाब पोश बदमाशों ने कंपनी के वाल कंपाउंड के तार काट कर कंपनी के पिछवाड़े से प्रवेश किया इस दौरान उन्होंने एक सीसीटीवी कैमरे को तोड़ कर फेंक दिया। रविवार की रात करीब एक बजे मूंगफली दाने बनाने वाली कंपनी के ऑफिस में लगभग चार हथियारबंद बदमाशों में से दो के हाथों में देसी कट्टा तथा पिस्तौल थी, बदमाशों ने कार्यालय की खिड़की खोल कर ऑफिस में एक गोली चलाई जिससे ऑफिस में सोए हुए मैनेजर सुजान सिंह राजपुरोहित तथा एक अन्य की आंख खुल गई। अज्ञात बदमाशों ने कार्यालय का दरवाजा खोलने के लिए कहा जिसमें कंपनी के मैंनेजर ने इनकार किया तो बदमाशों ने दोबारा एक फायर फिर से मैंनेजर की दिशा में किया और जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस का दरवाजा खुलवाया और डकैतों ने अंदर घुस कर तिजोरी खोलने को कहा लेकिन चाबी नहीं होने के कारण बदमाशों ने तिजोरी तोड़कर उसमें रखी दस लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डकैतों में से दो लोगों ने चेहरे को रुमाल से ढंक रखा था। शेष के खुले चेहरों पर कंपनी की दीवार पर सुख रहे कपड़े फाड़ कर चेहरे को ढांक कर भीतर घुसे थे। भीतर आते ही उनमें से एक ने कंपनी के मालिक के कमरे की कुंडी बहार से लगा दी। इसके बाद वहां मौजूद कंपनी के मजदूरों को बाहर आने से रोका बदमाशों ने कंपनी के कर्मी कान्हा राम भील से हाथापाई की जिसमें भील का हाथ फैक्चर हुआ है।कंपनी के कार्यालय के लॉकर तोड़ कर बंदूक की नोक पर मैनेजर से दरवाजा खुलवा कर तिजारी में रखे दस लाख रुपए डकैतों ने बैग में भर लिया और वहां से करीब साढे बारह बजे भाग निकले। भागने से पहले सभी को उन्होंने कमरे में बंद कर दिया और कंपनी के दफ्तर के बाहरी दरवाजे में कुंडी लगा दी किंतु कंपनी के मालिक ने दरवाजे को तोड़कर कमरे से बाहर निकल कर कार्यालय में आकर देखा तो उसके होश उड़ गए और बताया की तिजोरी में दस लाख रुपए थे।
वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा डॉग स्क्वाड ने मौके वारदात का निरीक्षण किया किँतु डॉग स्कॉट से कोई सुराग नहीं मिल सका पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.