अंकित तिवारी, ब्यूरो चीफ, प्रयागराज (यूपी), NIT:

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का एक प्रतिनिधिमण्डल, जनपद प्रयागराज की तहसील करछना के इसौटा, लोहनपुर ग्राम के पीड़ित परिवार से मिला तथा घटना की वास्तविकता को समझा तथा परिजनों को सांत्वना दिया। प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि मृतक दलित देवी शंकर की जलाकर की गई हत्या की घटना, सामंतयुगीन परिस्थितियों का नया संस्करण है। सामन्ती मानसिकता से लैस, दबंगों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है। वास्तव में, मौजूदा भाजपा सरकारें मनुवाद को बढ़ावा देते हुए, सामान्य सवर्ण परिवारों में भी जातीय अहंकार को बढ़ावा देकर, गांवों में जातीय ध्रुवीकरण तथा जातीय वैमनस्य को बढ़ावा दे रही है।
सत्ता के संरक्षण के चलते, हत्या करने वाले इतने निश्चिन्त थे कि वे हत्या करने के बाद भी गांव से भागे नहीं और प्रशासन के सामने भी दलितों को ’देख लेने’ की धमकी भी दे रहे थे।
मृतक अपने पीछे अपने वृद्ध मां-बाप और एक बेटी तथा दो बेटों को छोड़ गया है। वह इकलौता कमाने वाला था। उसकी पत्नी का पूर्व में ही निधन हो गया था। ऐसे में परिवार के सामने रोज़ी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित परिवार ने मृतक के शव को रात में जल्दबाज़ी और संवेदनहीन तरीके से जलाये जाने पर भी रोष प्रकट किया। पीड़ित परिवार ने घटना के सम्बन्ध में पीड़ित परिवार के वक्तव्य की अनदेखी कर, उसे प्रेम प्रसंग का रूप देने के प्रयास करने वाले मीडिया पर नाराज़गी प्रकट की।
माकपा ने दोषियों को कड़ी सज़ा देने, पीड़ित परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवज़ा देने की मांग की। माकपा प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ित परिवार को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया। माकपा ने कहा कि भाजपा राज में साम्प्रदायिक उन्माद और जातीय अहंकार को सत्ता द्वारा पोषित किया जा रहा है। माकपा इसके खिलाफ पूरे राज्य में 2 से 8 मई तक साम्प्रदायिक सौहार्द तथा सामाजिक और लैंगिक न्याय के लिए अभियान चलायेगी। माकपा प्रतिनिधिमण्डल में माकपा जिला सचिव अखिल विकल्प, जिला सचिवमण्डल सदस्य दिग्विजय, करछना ब्रांच मंत्री चन्द्रमा प्रसाद, राजरूप तथा सौरभ शामिल थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.