पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

डाॅ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड तिरला के द्वारा व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आर आई सर (पुलिस विभाग) श्री पुरुषोत्तम जी विश्नोई , विकासखंड समन्वयक श्रीमती रजनी यादव, नवांकुर समितियों के अध्यक्ष श्री विकास शर्मा, श्री विकास जाट, श्री खेमराज लववंशी, श्री नंदराम डावर उपस्थित रहे। स्वागत भाषण में श्री विकास शर्मा द्वारा अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया, वही श्री विकास जाट द्वारा अंबेडकर जी के सिद्धांतो के विषय पर चर्चा की गई।
मुख्य अतिथि श्री विश्नोई जी द्वारा अंबेडकर जी के नैतिक मूल्य, कर्म प्रधान, समानता, शिक्षा, मूल कर्तव्य, तथा आज के समाज में युवाओं के जीवन में अंबेडकर जी के विचारो की प्रधानता हो, अस्पृश्यता उन्मूलन आदि विषयों पर चर्चा की गई। इसके पूर्व परामर्शदाता श्री धर्मेन्द्र सिंह राठौर के द्वारा जन अभियान परिषद् एवं चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय सतना के माध्यम से संचालित CMCLDP पाठयक्रम के बारे में अवगत कराया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर जन अभियान परिषद् तिरला के परामर्शदाता श्री कमलकीशोर चौबे, श्री विष्णु पाटीदार एवं सीएमसीएलडीपी के समस्त छात्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक यादव एवं श्री सूरज शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार श्री सचिन प्रजापत ने माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.