श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन, ट्रस्टियों का नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर किया गया बहुमान | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन, ट्रस्टियों का नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर किया गया बहुमान | New India Times

झकनावदा श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ मेवानगर पेटलावद के तत्वावधान में श्री नाकोड़ा भैरव के परम उपासक  गादीपति श्री सुमित पिपाड़ा के निवास स्थान पर प्रातः श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव की महा आरती उतारी गई तत्पश्चात भैरव देव को छप्पन भोग अर्पित किया गया। जिसके बाद रथ में पार्श्वनाथ भगवान, नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा लाभार्थी के समक्ष विराजमान कर बेंड बाजों के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होकर खुशबू गार्डन पेटलावद पहुंची।

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन, ट्रस्टियों का नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर किया गया बहुमान | New India Times

महाहवन-महापूजन का हुआ आयोजन खुशबू गार्डन पेटलावद में आयोजित कार्यक्रम में विधिकारक के द्वारा लाभार्थी परिवारों को महाहवन महापूजन विधि विधान के साथ करवाया गया पूजन में बैठे लाभार्थियों को 9 इंच की श्री नाकोड़ा भैरव की प्रतिमा भेंट की गई। सभी श्रद्धालुओं ने हर्षोल्लास के साथ पूजन किया। इस दौरान कुल महाहवन एवं १०१ महापूजन का आयोजन किया गया।

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल के तत्वावधान में महाहवन-महापूजन का हुआ भव्य आयोजन, ट्रस्टियों का नाकोड़ा भैरव की तस्वीर भेंट कर किया गया बहुमान | New India Times

ट्रस्टियों का हुआ बहुमान इस अवसर पर श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ मेवानगर पेटलावद के ट्रस्टी अध्यक्ष सुनील झालोका,संजय खरोदा,राजेश कांठेड़,विजय तातेड़,सुरेशचंद्र जैन,संजय डग,जयेश मोदी,सुनील भांगू,पदम मेहता,निखिल भंडारी,सुनील फ़रबदा,मनीष कुमट झकनावदा ,पवन नाहर,कीर्तिश जैन,सुरेश भंडारी,अभय पीपाड़ा,अमित पीपाड़ा,विकास काकरिया, सौरभ खेमेसरा आदि ट्रस्टियों का श्री नाकोड़ा भैरव जी तस्वीर भेंटकर बहुमान किया गया। इन युवाओं को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ।

इस अवसर पर पेटलावद श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव तीर्थ कार्यकारिणी सेवक समिति मेवानगर पेटलावद की घोषणा की गई जिसमे अनिरुद्ध अग्रवाल को अध्यक्ष,मनोज औरा उपाध्यक्ष,पवन विश्वकर्मा,निलेश भंडारी,दीपेश जैन,अभिषेक गुगलिया,हर्ष पटवा,पीयूष पटवा,अर्पित बोकड़िया,अमर जैन,अमित पिपाड़ा हेमंत भंडारी,प्रतीक पीपाड़ा को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई।

आओ भैरू पधारों भैरू पर खूब झूमें श्रद्धालु रात्रि में एक शाम श्री पार्श्व भैरव के नाम भक्ति में बेंगलुरु के विश्व विख्यात संगीतकार विपिन पोरवाल ने भक्तों को भक्ति के माध्यम से प्रभु से जोड़ा और उन्होंने अपने गीत आओ भैरू पधारों भैरू जैसे भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वही वडोदरा शहर के एवं राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित कलाकार कमलेश पटेल ने अपने विकलांग होने के बावजूद हार नहीं मानी। वह अपने जज़्बे से पूरी दुनिया को प्रेरणा देते हैं कि इंसान को कभी हार नहीं माननी चाहिए एवँ भले पैरों से विकलांग है पैट उन्होंने अपनी कला से देश और दुनिया में अपना नाम रोशन किया ऐसे कलाकार से मंच से एक से एक प्रस्तुति देकर लोगों को भावविभोर कर दिया। और पटेल ने खूब दाद बटोरी। इस अवसर पर राजगढ़, झाबुआ, झकनावदा, बमनिया, सारंगी, थांदला, रायपुरिया, मनावर, मेघनगर, आवर, नलखेड़ा, पारा, बामनिया, करवड़, इंदौर सहित बड़ी संख्या में भैरव भक्त शामिल हुए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading