रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कपड़े कैसे भी हो महंगे हो या सस्ते हो लेकिन हर सनातनी को अपनी ब्रांडिंग करना चाहिए गले में कंठी और माथे पर तिलक लगाना चाहिए यही सबसे बडा ब्रांड है जो आपको आम लोगो के बीच भगवान के व्यक्ति की तरह स्थापित करता हैं….ईश्वर की भक्ति का प्रभाव आपके चेहरे पर दिखना चाहिए ये बात देवी चित्रलेखा जी ने श्रीमद भागवत कथा में शनिवार को कही। उन्होंने ” मांगा है मैंने श्याम से वरदान एक ही तेरी कृपा बनी रहे जब तक है जिंदगी ” भजन गाकर बताया कि ईश्वर से बस उसकी कृपा मांगों….एक बार सच्ची भक्ति मिल जाये तो वैभव आने के बाद भी नहीं जाती l

कलयुग में श्रीमद भागवत कथा ही श्रीकृष्ण का स्वरूप हैं l देवी चित्रलेखा ने श्रीहनुमान जयंती की बधाई देते हुए कहा कि श्रीराम को प्रसन्न करना है तो हनुमान जी की सेवा करो भगवान राम भी हनुमानजी की सेवा करने वालो से ही प्रसन्न होते हैँ…. प्रदेश के यशस्वी समाजसेवी श्रीसुरेश चंद्र पूरणमल जैन ने मंच से श्रीहनुमान जयंती की शुभकामनाएं देते हुए उपस्थित धार्मिक जनसमुदाय का प्रतिवर्ष सफल और अनुशासित बनाएँ रखने के लिएँ आभार व्यक्त किया। श्री जैन ने कहा जब तक मेरी साँस चलेगी तब तक सनातन संस्कृति और धर्म को मजबूत करने वाले आयोजन करता रहूँगा।

पूर्णाहुति के साथ हुई श्रीहनुमान जी की महाआरती
आयोजन के शनिवार को विद्वान पंडितों के मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ की पूर्णाहुति श्री सुरेश चंद्र पूरणमल जैन राजेश रिंकू जैन पूजा जैन अंकित जैन अंतिम बाला जैन जूही जैन हितेश चोरडिया बिन्नी जैन अर्चित जैन हार्दिक कोठारी ने जिसमे विशेष रूप से समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा भी पहुँचे और श्रीरामभक्त हनुमान जी महाआरती में सहभागिता कर मंदिर दर्शन किए….श्री हनुमान जयंती की पावन अवसर पर विशेष रूप से फुटतालाब में श्रीवनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जी को छप्पन भोग लगाया गया था आरती करने के लिए भारी संख्या में लोग ग्रामीण अंचलों से भी पहुँचे इस अवसर पर श्री जैन ने सभी को श्री हनुमान जयंती की बधाई देते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की…. इस अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया मंदिर के महेंद्र दिल्ली दिलीप दास जी महाराज टाट वाले बाबा ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की।

मंदिर दर्शन करने कांग्रेस के नेता जसवंत भाबर और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोनम जसवंत भाबर भी पहुंची
कवि सम्मेलन में छाए रहे रम्भापुर के निसार फुटतालाब में आयोजित हुए कवि सम्मेलन में देश के बडे कवियों के बीच मेघनगर और रम्भापुर के रहने वाले राष्ट्रीय कवि निसार पठान पूरी तरह से छाए रहे कवि सम्मेलन में उन्होंने सनातन संस्कृति और बेटी के साथ भारत की राजनीति पर अपनी कविताएं सुना कर खूब तालियां बटोरी।

उन्होंने विशेष रूप से आयोजन कर्ता श्री जैन की ऊर्जा की प्रशंसा करते हुए उन पर भी कविता सुनाई निसार पठान ने उपस्थित कवियों की भी दाद बटोरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह भाबर उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कवि तेजनारायण बैचेन हास्य कवि नई दिल्ली पँ महेंद्र मधुर गीतकार सुश्री प्रीति पाण्डे श्रृंगार रस राजस्थान मुकेश मासूम हास्य गीतकार ने भी ना कश्मीर आना सब भूल जाना से पाकिस्तान पर निशाना साधा। ना घर ने आटा ना नल मे है पानी बडी दुखभरी तुम्हारी कहानी प्रीति पाण्डे ने डुग्गो के पापा खुशी की लहर है उदासी ना समझो कविता सुनाकर सभी को भाव विभोरकर दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.