बुरहानपुर की लालबाग पुलिस ने अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का किया पर्दाफाश | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर की लालबाग पुलिस ने अंतर्राज्यीय फ्राड गैंग का किया पर्दाफाश | New India Times

बुरहानपुर की लालबाग पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय फ्रॉड गैंग का बड़ा खुलासा किया है। जिला पुलिस प्रशासन बुरहानपुर के प्रेस नोट में बताया है कि फरियादी सूरज पिता गोपाल काले उम्र 20 वर्ष निवासी कोरोनेशन बाजार लालबाग ने दिनांक 29/03/2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सायबर शाखा में एक लेखी शिकायत आवेदन दिया गया जिसमें आवेदक ने बताया कि अनावेदक कामिनी पति महेन्द्र मावले उम्र 30 वर्ष निवासी कमल टाकीज के पास हाल इंदिरा कालोनी एवं राकेश पिता मनोहर तायडे उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू इंदिरा कालोनी ने मिलकर आवेदक सूरज का खाता बैंक आफ महाराष्ट्र की बुरहानपुर शाखा में खुलवाकर उस पर धोके से किसी अन्य व्यक्ति का मोबाईल नम्बर डालकर आवेदक सूरज कार्ले का एटीएम और पासबुक राजस्थान के रहने वाला प्रकाश गेहलोद को दे दिया। बाद प्रकाश गेहलोत के द्वारा उक्त खाते का उपयोग फर्जी ट्रांजेक्शन करके करीब 2 करोड़ रुपये का अनाधिकृत लेनदेन 4 माह के भीतर करना पाया गया।

अनावेदक कामिनी और उसके भाई राकेश ने इस प्रकार से कई व्यक्तियों के लगभग 30 लोगों के विभिन्न बैंकों की शाखा जिला बुरहानपुर में खाता खुलवाकर फर्जी ट्रांजेक्शन आरोपी प्रकाश गेहलोत के माध्यम से कमीशन लेकर करवाए गए।शिकायतकर्ता सूरज कार्ले के कथन एवं जाँच में संलग्न दस्तावेजों से प्रथम दृश्या आरोपी कामिनी, राकेश ताडये व प्रकाश गेहलोत के विरुद्ध अपराध धारा 318(4), 61(2), 3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया एवं धारा 66 (डी) आई. टी एक्ट का इज़ाफ़ा किया गया। दौराने विवेचना के आरोपी कामिनी व राजेश के मेमोरेंडम में प्रकाश के अतिरिक्त एक अन्य संदेही कन्हैया का नाम आया बाद थाना लालबाग से टीम आरोपी प्रकाश व कन्हैया की तलाश में रवाना की गई जिसमे संदेही कन्हैया को उसके घर से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया व प्रकाश मौके से फरार हो गया है। वर्तमान में आरोपी राजेश का पीआर पर व आरोपी कन्हैया से पूछताछ जारी है।

नोट: आवेदक से पुछताछ में बैंक खाते कामिनी मावले और राकेश तायडे द्वारा नौकरी दिलवाने का झांसा देकर खुलवाना पता चला जिनको पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ जारी है। वर्तमान में दो आरोपी कामिनी मावले, राजेश तायडे को गिरफ्तार किया गया व कन्हैया गेहलोत से पुछताछ जारी है व एक आरोपी प्रकाश गेहलोत फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।

अपराध करने का तरीका: आरोपियों के द्वारा लोगों को नौकरी लगवाने के नाम पर या अन्य प्रलोभन देकर विभिन्न बैंको मे लोगों के बैंक खाते खुलवाकर राजस्थान के रहने वाले प्रकाश गेहलोत व कन्हैया गेहलोत से कमीशन लेकर खाते की जानकारी पासबुक, एटीएम, पासवर्ड) दिये गए जिससे सायबर फ्राड की राशि का लेनदेन किया जाता है। आरोपीगणो से प्रकरण में प्राप्त बैंक खातो की जानकारी आरोपी कामिनी व राजेश के द्वारा प्रकरण की विवेचना में आए।

तथ्यों में कुल 30 बैंक खाते विभिन्न बैंको में खुलवाना पाया गया है। जिसमे 14 खाते बैंक आफ महाराष्ट्र, 02 खाते कैनरा बैंक, 62 खाते एचडीएफसी बैंक व 01 खाता यूनियन बैंक में खुलवाना बताया गया। जिसमे बैंक से प्राप्त अब तक की जानकारी में कुल 18 बैंक खाते के ट्रांजेक्शन की जानकारी प्राम हुई है जिसमे करीब 16,23,44,963/- रुपए का ट्रांजैक्शन होना पाया गया है।

नाम आरोपीगण:

01. कामिनी पति महेन्द्र मावले उम्र 28 वर्ष निवासी न्यू इंदिरा कालोनी।

02. राकेश पिता मनोहर तायडे उम्र 23 वर्ष निवासी न्यू इंदिरा कालोनी लालबाग।

03.कन्हैया पिता रामेचरलाल गैहलोत उम्र 23 वर्ष निवासी छोटी खाटूखुर्द जिला डिडवाना राजस्थान (इससे पुछताछ जारी है)।

04.प्रकाश पिता रामाकिशन गेहलोत उम्र 32 वर्ष निवासी छोटी खाटूखुर्द जिला डिडवाना राजस्थान (की तलाश जारी)।

सराहनीय भुमिका: सीएसपी गौरव पाटील, डीएसपी प्रीतम सिंह ठाकुर, निरी अमित सिंह जादौन,उ नि जयपाल राठौर, सउनि गोपाल चौहान, प्रआर विक्रम आर० दिपांशु एवं सायबर टीम आर० दुर्गेश, आर. सत्यभान, आर शक्ति सिंह, आर० ललित आर नितेश सपकाडे महिला प्रधान आर.वंदना, महिला आर.गोरा की विशेष भूमिका रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading