यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा एवं मनोज शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला धौलपुर के निर्देशन में राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकिशन यादव पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस थाना राजाखेड़ा द्वारा बेटी की हत्या के आरोप में मां को गिरफ्तार किया दिनांक 25 मार्च 2025 को थाना पर गीता पत्नी रविन्द्र कुमार उर्फ रामसिंह जाति कोली निवासी ग्राम कुर्रा थाना राठ जनपद हमीरपुर (उत्तरप्रदेश) ने एक मुकदमा दर्ज कराया था कि प्रार्थिया पूरे परिवार सहित ईटा पाथने का काम करती है। जिससे पूरे परिवार का भरण पोषण होता है। प्रार्थिया दिनांक 07 सितम्बर 2024 को अपने पति रविन्द्र कुमार एवं बच्चों (2) पुत्रिया वर्षा उम्र 4 वर्ष अम्रता 6 वर्ष एवं एक पुत्र धीरज उम्र 10 वर्ष है। उसको आई डी ईट भट्टा राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान में ईटा पाथने गयी हुई थी। तभी अचानक 16 मार्च 2025 को प्रार्थिया की पुत्री वर्षा की मृत्यु हो गयी तो प्रार्थिया की मृत्यु का कोई कारण पता नहीं चला वहां मौजूद ठेकेदार एवं अन्य लोगों ने प्रार्थिया व उसके पति को बच्चों सहित गांव भेज दिया प्रार्थिया एवं प्रार्थिया का पति बच्ची की मौत से बेसुध हो गये थे। प्रार्थिया जब अपनी बच्ची का शव लेकर ग्राम कुर्रा आयी तो अन्य परिवारीजन एवं गांव वालों की सलाह पर प्रार्थिया ने अपनी बच्ची का पोस्टमार्टम कराया जिसमें जानकारी हुई कि प्रार्थिया की बच्ची की गल्ला घोंटकर हत्या की गई है। परिवारी जनों ने थानाधिकारी से कहा कि प्रार्थिया की पुत्री की हत्या अज्ञात व्यक्ति द्वारा की गई है। इस पर BNS में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया गया तो अनुसंधान के दौरान गुप्त एवं खुफिया तौर पर जांच की गई तो यह तथ्य सामने आये कि परिवादी का पति शराब पीने का आदी है। जो आये दिन शराब पीकर परिवादिया से झगड़ा व मारपीट करता था दिनांक 16 मार्च 2025 को परिवादिया गीता व परिवादिया के पति में आपस में झगड़ा हो गया था जिसे लेकर गुस्से व आवेश में आकर परिवादिया ने अपनी पुत्री वर्षा उम्र करीब 5 साल का गला दबाकर मारकर शव को सरसों के खेत में फेंक दिया जिसको खेत में कार्य कर रहे मजदूर ने देख लिया था ततपश्चात मुल्जिमा गीता को भट्टा मालिक की सूचना पर दिनांक 08 अप्रैल 2025 को आरडी भट्टा सिलावट रोड से दस्तयाब कर अनुसंधान के बाद जुर्म स्वीकार करने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया जिससे पूछताछ जारी है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.