सरकार के दमनकारी फैसले के विरुद्ध सभी पेंशनर्स एकजुट हो कर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहें-रूपेश | New India Times

शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:

राज्य कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन की विशेष बैठक गोरखपुर कचहरी स्थित कोषागार परिसर में पेंशनर्स कक्ष में आई सी पी एन सिंह की अध्यक्षता में विभिन्न घटकों की बैठक दिन में 11:00 बजे संपन्न हुई जिसमें विशेष रूप से उपस्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव तथा पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन से मुन्नीलाल गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंह और एसपी सिंह ने भाग लिया। बैठक का संचालन राज्य कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह द्वारा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वाह रे सरकार एक बार पुनः विभेदी अध्यादेश संसद में पारित करा कर सभी पेंशनरों के अधिकारों पर डाका डाल,1 जनवरी 2026 से पूर्व सेवानिवृत होने वाले पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग के लाभ से वंचित करने जैसा काला कानून बनाया जो कहीं से भी मान्य नहीं है। सरकार के इस नए तुगलकी फरमान से पेंशनरों में अपार गुस्सा एवं जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। इस अध्यादेश के विरुद्ध केंद्र और राज्य पेंशनर्स एकजुट हो चुके हैं और ट्विटर के माध्यम से अपने गुस्से को प्रकट कर रहे हैं यदि इसके बाद भी सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो सभी पेंशनर्स सड़कों पर उतर कर जबरदस्त आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
इसी क्रम में बैठक को संयुक्त रूप से मुन्नीलाल गुप्ता, पुरुषोत्तम सिंह, एसपी सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इस दमनकारी कानून के विरुद्ध केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के सभी पेंशनर्स एकजुट होकर अपना रोष प्रकट करते हुए सरकार पर यह दबाव बनाने का कार्य करेंगे कि सरकार इस अध्यादेश को वापस ले पूरे भारतवर्ष में पेंशनर्स की संख्या 1 करोड़ है यदि उनके परिवार के सदस्यों को भी अगर जोड़ा जाए तो लगभग 5 से 7 करोड़ पेंशनर्स परिवार के पास वोट देने की शक्ति है। एक तरफ संसद में माननीय सांसदों द्वारा अपने वेतन और भत्ते में 24% की बढ़ोतरी, मेज थप थपा कर कर ली वहीं दूसरी तरफ कार्यरत कर्मचारियों एवं पेंशन भोगियों को अंतरिम राहत के रूप में मात्र 2 प्रतिशत का झुनझुना थमा दिया गया जो कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।
बैठक को संबंधित करते हुए महामंत्री नरसिंह प्रसाद सिंह ने सभी पेंशनर्स का आवाहन किया कि आज जो संकट की घड़ी है उसमें हम सब एकत्रित होकर इस दमनकारी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहें।
बैठक के अंत में संगठन के अध्यक्ष आईसीपीएन सिंह द्वारा सभी पेंशनर्स को यह बताया गया कि आगामी 22 अप्रैल को नगर निगम में लक्ष्मीबाई पार्क में 11:00 बजे सरकार के काले अध्यादेश के विरुद्ध एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है जिसमें गोरखपुर जनपद ही नहीं आसपास के जनपदों से भी पेंशनर्स एकत्रित होंगे और अपने गुस्से को प्रकट करेंगे। इसके पश्चात अध्यक्ष ने बैठक की कार्यवाही के समापन की घोषणाकी। बैठक में मुख्य रूप से सर्वश्री ए के सैनी, उमाशंकर, राम सिंह, एस के तिवारी, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, सुरेश चंद लाल, विनोद कुमार राय, ओमप्रकाश लाल, रामचंद्र सिंह, राम विलास, आधारचंद सिंह, रामानंद यादव एवं सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे ।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading