मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के मशहूर व मअरूफ अल्पसंख्यक कांग्रेस रहनुमा श्री मुशर्रफ खान को म.प्र. कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया है। उक्त नियुक्ति कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री ईमरान प्रताप गढ़ी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी की अनुशंसा पर व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण यादव, अल्पसंख्यक विभाग के प्रभारी श्री हमीद क़ाज़ी, पूर्व प्रदेश महासचिव श्री अजयसिंह रघुवंशी की सहमति से, अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री शेख अलीम एडवोकेट द्वारा की गई है।
श्री मुशर्रफ़ खान की इस नियुक्ति पर बुरहानपुर के समस्त अल्पसंख्यक सहित कांग्रेस पार्टी के शहर अध्यक्ष रिंकू टांक, पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, निगम अध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती गौरी दिनेश शर्मा, दगड़ू भाई चौकसे, इकराम उल्लाह अंसारी, वाजिद ईकबाल, अमर यादव, रफीक गुल मोहम्मद, डॉक्टर फरीद काज़ी, आरिफ बागवान,नूर काज़ी,डॉक्टर हूमैर काज़ी, डॉक्टर ईमरान,पार्षद गण अकील औलिया, फहीम हाशमी, इस्माइल अंसारी,अजय उदासीन,अबरार साहब,बाबा भाई,अब्दुल्ला अंसारी,अजय बालापुरकर,हमीद डायमंड,आसिफ खान,इनाम अंसारी, एहफाज़ मुजजु मीर, आरिफ खान , हफ़ीज़ मंसूरी आदि ने उन्हें बधाई देते हुए समस्त वरिष्ठ नेताओं का आभार माना है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.