अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 29 लाख 88 हजार 147 गैस कनेक्शन वितरित किये गये हैं और 36 लाख 95 हजार 960 परिवारों के केव्हायसी जमा करवाये जा चुके हैं। इनमें से 31 लाख 52 हजार 363 आवेदनों की स्वीकृति हो चुकी है और 30 लाख 13 हजार 692 परिवारों को गैस कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। जारी किये गये कनेक्शनों को लगाने की कार्यवाही की जा रही है। प्रदेश में सभी पात्र 72 लाख 38 हजार परिवारों को गैस कनेक्शन दिये जाएंगे।खाद्य आयुक्त श्री विवेक पोरवाल ने यह जानकारी देते हुए मीडिया को बताया है कि आईल कम्पनी द्वारा 4 लाख हितग्राहियों को प्रति माह गैस कनेक्शन जारी करने के लिये सिलेण्डर, रेग्यूलेटर एवं अन्य उपकरण उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। इस संबंध में सभी जिला कलेक्टरों को कहा गया है कि वह उनके जिले के लिये तय लक्ष्य अनुसार हितग्राही परिवारों को गैस कनेक्शन जारी करवायें। सभी पात्र परिवारों के केव्हायसी फार्म एजेन्सियों में जमा करवाये जायें।
खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि अगार जिले में 37 हजार 30, अलीराजपुर में 30 हजार 138, अनुपपूर में 38 हजार 417, अशोकनगर में 47 हजार 170, बालाघाट में 1 लाख 2 हजार 201, बड़वानी में 58 हजार 351, बैतूल में 75 हजार 172, भिंड में 38 हजार 166, भोपाल 30 हजार 569, बुरहानपुर में 23 हजार 133, छतरपुर में 77 हजार 574, छिन्दवाड़ा 80 हजार 299, दमोह में 63 हजार723, दतिया में 33 हजार 30, देवास में 47 हजार 288, धार में 93 हजार 541, डिण्डोरी में 55 हजार 558, खंडवा में 50 हजार 40, गुना में 55 हजार 274, ग्वालियर में 41 हजार 856, हरदा में 26 हजार 586, होशंगाबाद में 44 हजार 509, इंदौर में 26 हजार 81, जबलपुर में 69 हजार 681, झाबुआ में 39 हजार 171, कटनी में 63 हजार 69, मंडला 79 हजार 268, मंदसौर में 52 हजार 328, मुरैना में 71 हजार 968, नरसिंहपुर में 67 हजार 131, नीमच में 29 हजार 907, पन्ना में 54 हजार 549, रायसेन में 64 हजार 966, राजगढ़ में 82 हजार 92, रतलाम में 42 हजार 857, रीवा में 83 हजार 899, सागर में 1 लाख 23 हजार 470, सतना में 85 हजार 508, सीहोर में 74 हजार 165, सिवनी में 97 हजार 659, शहडोल 45 हजार 852, शाजापुर में 41 हजार 678, श्योपुर में 39 हजार 839, शिवपुरी में 78 हजार 816, सीधी में 56 हजार 687, सिगरौली में 47 हजार 137, टीकमगढ़ में 86 हजार 802, उज्जैन में 59 हजार 661, उमरिया में 21 हजार 652, विदिशा में 78 हजार 39 और खरगोन जिले में 74 हजार 590 गैस कनेक्शन गरीब परिवारों को वितरित किये गये हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.