
मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद का औचक निरिक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीएचसी पर साफ सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता आदि को देखा। निरीक्षण में स्वास्थ्य विभाग की तमाम कमियां उजागर हुई।
जिलाधिकारी ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सीएचसी जलालाबाद में तैनात वरिष्ठ सहायक ममता रस्तोगी के निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन करने पर विलंब से आने वाले सभी कर्मचारियों का स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
जिलाधिकारी ने जलालाबाद सीएचसी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का परीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों की उपस्थिति का सत्यापन भी किया। सत्यापन में पाया गया कि वरिष्ठ सहायक ममता रस्तोगी मौके पर अनुपस्थित है जबकि उपस्थिति पंजिका में पूर्व से ही उनके आज तक के हस्ताक्षर मौजूद है जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि यह स्थिति घोर आपत्तिजनक है, पूर्व में हस्ताक्षर करके धोखा दिए जाने के प्रयास को अनुशासनहीनता मानते हुए वरिष्ठ सहायक ममता रस्तोगी के तत्काल निलंबन के लिए विभागीय कार्यवाही की जाए।
सत्येंद्र प्रकाश मौके पर अनुपस्थित पाए गए जिनके संबंध में बताया गया कि उनके पिता बीमार है जिस कारण उनके द्वारा अवकाश लिया गया है। सत्येंद्र प्रकाश द्वारा दिए गए अवकाश प्रार्थना पत्र का सत्यापन करने पर उसमें अवकाश की अवधि अंकित नहीं की गई जिस हेतु जिलाधिकारी ने नाराज़गी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।
लिपिक शशिकांत वर्मा व अचल दीक्षित दो दिवसों से अनुपस्थित होने पर स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए। एमओआईसी द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र में 14 गार्डों की तैनाती है, मौके पर तीन गार्ड ही मौजूद पाए गए जिसमें से एक भी नियमानुसार ड्रेस में नहीं था।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित गार्डों का वेतन काटने तथा मौजूद गार्डों को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी पर करने के निर्देश दिए।
साथ उन्होंने संबंधित एजेंसियों को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई व्यवस्था ठीक ना होने तथा गंदगी होने पर फार्मासिस्ट का जवाब तलब करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का उचित प्रबंध सुनिश्चित किया जाए साथ ही जिलाधिकारी ने संपूर्ण चिकित्सालय की रंगाई-पुताई करवाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.