संदीप शुक्ला, लहार (मध्यप्रदेश), NIT; लहार कस्बे में मंगलवार को नगर के राधेश्याम गार्डन में लहार के पत्रकारों और लहार डिविजन के एस डी ओ पी अवनीश बंसल द्वारा पुलिस विभाग में भिंड की शान रहे एडिशनल एस पी अमृत मीणा जी की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पत्रकार एन डी पाठक ,विवेक दुवे ,अनूप सिंह शेलु ,मोनू उपाध्याय ,संजीव चोधरी , विवेक कुमार पाण्डेय ,राजू मुडोतिया ,दिलीप पाठक ,उत्तम चोधरी ,विकाश चतुर्वेदी धर्मप्रकाश गौड़, सी आई डी इंस्पेक्टर प्रवेश दोहरे जी ने काफी मेहनत करते हुए सहयोग किया। जिसमें एडिशनल एस पी अमृत मीणा जी अपने पिता जी के साथ पहुचे मंच पर लहार डिविजन के एस डी ओ पी अवनीश बंसल ,लहार अनुभाग के एस डी एम एल के पाण्डेय ,बहन चित्रा शर्मा की मौजूदगी रही। कार्यक्रम में मंच संचालन विवेक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। सर्व प्रथम सभी पत्रकारों द्वारा एडिशनल एस पी अमृत मीणा जी के पिता जी के साथ साथ मीणा जी को माला पहनाकर स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद भाजपा नेत्री चित्रा शर्मा ने श्री मीणा के पिता जी को शाल भेंट कर सम्मान किया। पत्रकारों और डिविजन के सभी थाना प्रभारियों ने भी माला पहनाकर मीणा जी का स्वागत किया और शाल श्रीफल भेंट की। इस मौके पर राधेश्याम गार्डन के संचालक राजीव शुक्ला ने भी माँ सरस्वती की प्रतिभा श्री मीणा को भेंट की। बाद में सभी पत्रकारों और थाना प्रभारियों ने अपने अपने विचार रखे। इसी मौके पर बोलते हुए मीणा जी ने कहा की सरकारी नौकरी में आना जाना तो लगा ही रहता है लेकिन भिंड जिले के पत्रकारों ने जो रिश्ता मेरे साथ बनाये रखा उसे में कभी भूल नहीं पाऊंगा। चूंकी हर कोई खून को रिश्ते ही रिश्ते होना कहता है, लेकिन दिल के रिश्ते से बड़ा कोई रिश्ता नहीं होता, जो जिले और लहार के पत्रकारों ने मुझे प्यार और सम्मान दिया उसे जिन्दगी में कभी नहीं भूल पाऊंगा। इस मौके पर लहार ,रोन ,मिहोना ,दवोह,रावतपुरा ,असवार ,आलमपुर थाने के सभी थाना प्रभारी, राधेश्याम गार्डन के संचालक राजीव शुक्ला, विधायक प्रतिनिधि रमा कौरव सहित कई लोग मोजूद रहेरऔर सभी एक शानदार भोज का लुप्त उठाया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.