दानी बनो वरदानी बनो: ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी | New India Times

गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:

दानी बनो वरदानी बनो: ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी | New India Times

ब्रह्माकुमारीज मालनपुर आश्रम पर देवियों के दिनों में कार्यक्रम रखा गया जिसमें संचालिका ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने आए हुए भक्तों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन को गुणों से भरपूर बनाना है, इतना भरपूर बनाना है कि हम दूसरों को भी अपने विशेषताओं को, शक्तियों को दूसरों को प्रदान कर सकें। दानी बनना है और वरदानी भी बनना है। जिस प्रकार परमात्मा से हम अपने दुखों को दूर करने के लिए शक्तियां मांगते हैं हमें भी शिव शक्ति बनकर सभी भक्त आत्माओं को तृप्त करना है।

दानी बनो वरदानी बनो: ब्रह्माकुमारी ज्योति दीदी | New India Times

कार्यक्रम में संकल्प लेने पर जोर दिया, ब्रह्माकुमार सतनाम भाई ने और बताया जिस प्रकार देवियों के दिनों में हम व्रत करते हैं और वह पूरा भी हो जाता है। संकल्प लेने में बहुत शक्ति होती है, इसी प्रकार क्रोध न करने का यदि संकल्प लिया जाए तो जीवन शांति से भरपूर हो जाएगा। ब्रह्माकुमार महेश भाई ने चैतन्य देवियों की महिमा बताई और कहा जड़ मूर्तियों में हम अपनी भावना को भरकर उनसे शक्तियों की प्राप्ति करते हैं। यदि हम अपने अंदर ही उन दिव्य शक्तियों को जागृत करें तो पूरा संसार स्वर्ग बन जाए। कार्यक्रम में अपनी शुभकामनाएं प्रदान करने के लिए उपस्थित थे, कमांडेंट यदुवंशी उन्होंने माता की जय जयकार लगाई और कहा हम सदा देवियों के गुणगान करते रहे, इससे हमें शक्ति मिलती है। टीडी वर्मा जी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की और एक अच्छे सशक्त मार्ग पर चलने की अपील की।कार्यक्रम में प्रीति, खुशबू, सृष्टि पूजा, जानकी, प्रसाद, सुनील, महेश उपस्थित थे। अंत में चैतन्य देवी की आरती उतारी गई और सभी भक्तों ने अपने को वरदानों से भरपूर किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading